जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया
जहानाबाद ! जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा रोटी बनाने की मशीन,सब्ज़ी काटने की मशीन, ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लान तथा रेडियो दोस्ती का शुभारंभ मंडल कारा में किया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि मंडल कारा के कैदियों को रोटी उपलब्ध कराने के लिए रोटी पकाने की मशीन और सब्जी काटने की मशीन मंगाया गया है। रोटी मेकर मशीन में प्रति घंटा 1800 से 2000 रोटी तैयार किया जा सकता है। इसके साथ ही सब्जी काटने की मशीन से सब्जी काटा जायेगा। मंडल कारा में ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लान का शुभारंभ करते हुए बताया कि कारा में विद्युत खपत को कम करने के दृष्टिकोण से ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लान लगाया गया है। इस अवसर पर रेडियो दोस्ती का भी शुभारंभ किया गया है ताकि मंडल कारा में बंद कैदी रेडियो के माध्यम से गीत, संगीत , प्रार्थना,भजन का आनंद ले सकें। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कैदियों से अपील किया कि उपरोक्त सामग्री का अच्छे से उपयोग करें तथा अपने जीवन शैली में सुधार लायें। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द प्रताप सिंह तथा मंडल कारा अधीक्षक श्री उदय कुमार कारा उपाधीक्षक अरबिन्द कुमार उपस्थित थे।