ब्रेकिंग
ससुराल लौटने से पत्नी का इनकार, पति ने मासूम बेटे पर निकाला गुस्सा, जमीन पर पटक कर मार डाला बीजेपी जैसे अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में हारने वाली है, अहमदाबाद में बोले राहुल गांधी 48 घंटे के अंदर टीम इंडिया से बाहर होने वाले खिलाड़ी का बड़ा बयान, डेब्यू करने का सपना टूटा बिना परमिशन कोई भी Switch Off नहीं कर पाएगा आपका फोन, ऐसे एक्टिवेट करें पासवर्ड खुशी से उछल पड़ेंगे Jio यूजर्स, इन 2 प्लान्स में फ्री मिल रहा 20GB डेटा सुहागिनों के लिए मंगला गौरी व्रत क्यों होता है खास? जानें कब से होगा शुरू रिफॉर्मिस्ट मसूद पेजेशकियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली का नहीं चला सिक्का पीरियड्स होने पर छोटी छोटी बात पर रोने क्यों लग जाती हैं लड़कियां? 10 एपिसोड, 10 घंटे की मिर्जापुर की वो 5 खामियां जो इसे बाकी दोनों सीजन से बोरिंग बनाती हैं यासीन भटकल के गांव गया, लेना चाहता था एनकाउंटर का बदला; गिरफ्तार आतंकी फैजान को लेकर बड़ा खुलासा

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाए बादल; बारिश के आसार

भीषण गर्मी और हीटवेव के बीच दिल्ली-NCR में मौसम बदल गया है. अचानक से आसमान में बादल छा गए हैं. तेज हवाएं चलने लगी हैं. मौसम को देखते हुए बारिश के आसार भी नजर आ रहे हैं. अगर बारिश होती है तो दिल्ली-NCR में रह रहे लोगों को काफी राहत मिलेगी. बीते कुछ दिनों से झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों को खासा परेशान कर रखा है. दिन में तो लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

इसी बीच मौसम विभाग ने भी ‘X’ पर ट्वीट कर बताया कि दिल्ली-NCR के लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा समेत के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बांदी और 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

UP-हरियाणा के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो घंटों के दौरान हरियाणा के पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसाार हैं. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांधला, खतौली, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद में भी तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में हीटवेव से आज 5 लोगों की मौत

हीटवेव से दिल्ली और यूपी में बुरे हाला हैं. दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में 5 हीटवेव के भर्ती मरीजों की मौत हो गई. आज ही सफदरजंग अस्पताल में हीटवेव की 15 मरीज भर्ती हुए.

आज पंजाब और दिल्ली के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 43-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी इसी के बीच तापमान बना रहा. वहीं देशभर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस कानपुर में दर्ज किया गया.

नोएडा में लू से 14 लोगों की मौत!

वहीं नोएडा में बीते 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इन सभी की लू से मौत की आशंका जताई जा रही है. नोएडा में सात शव अज्ञात मिले. ये शव थाना सेक्टर-24, थाना सेक्टर-58, कोतवाली-39, फेज-2 थाना, कोतवाली सेक्टर-126, फेज-1 थाना क्षेत्रों के आसपास मिले हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.