ब्रेकिंग
भगवान को याद किया और लगा दी वाटरफॉल में छलांग, सेना के रिटायर्ड जवान के कूदने का Video अब ‘दंड’ नहीं लोगों को ‘न्याय’ मिलेगा, 3 नए आपराधिक कानून लागू होने पर बोले अमित शाह गुजरात को एक और बड़ा सम्मान, CM ऑफिस को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट सैकड़ों कर्मचारियों के लिए संकटमोचक बने रतन टाटा, कंपनी ने कर दिया था टर्मिनेट अलीराजपुर में बुराड़ी जैसा कांड, फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोग ससुर का 12 साल से चल रहा था अफेयर, भनक लगते ही दामाद ने सिखाया ऐसा सबक, उम्र भर रखेगा याद क्या अग्निवीर को नहीं दिया जाता शहीद का दर्जा? राहुल गांधी के सवाल का राजनाथ ने ये दिया जवाब ‘मेरी आंखों में देखें…’, पाकिस्तानी संसद में दिखा रोमांटिक माहौल, महिला सांसद की बात सुन शरमा गए स्प... मेधा पाटकर को मानहानि मामले में 5 माह की सजा, 10 लाख का जुर्माना आप PM से झुककर हाथ मिलाते हैं… राहुल के सवाल पर स्पीकर ने समझाया संस्कार

पेट की चर्बी कम करेगा ये चूर्ण, जान लें घर पर बनाने का तरीका

हम जब अपने आस-पास किसी हेल्दी व्यक्ति को देखतें हैं तो हम उसे मजाक में बोलते देते हैं खाते पीते घर के लगते हो लेकिन हेल्दी होने में और मोटापे में बहुत फर्क होता है. क्योंकि बढ़ते हुए वजन के साथ कई परेशानियां भी बढ़ती हैं.

मोटापा आजकल बहुत बड़ी समस्या बनता जा रहा है. इसके कारण कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में इसे कम करना बेहद जरूरी है. जिसके लिए कई लोग बहुत मेहनत करते हैं. तरह-तरह की डाइट और एक्सरसाइज रूटीन को फॉलो करते हैं. लेकिन वजन कम करना आसान नहीं है इसमें बहुत समय लगता है.

वहीं कई लोग इसके लिए घरेलु नुस्खे अपनाते हैं. जैसे कि सुबह उठकर नींबू पानी, मेथी दाने का पानी पीना या फिर किसी तरह के फूड्स का सेवन करना और बहुत से प्रयास करते हैं. क्योंकि बहुत से घरेलू नुस्खे भी पेट की चर्बी को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं. लेकिन बस इसका सेवन आपको नियमित तौर पर करना होता है. इससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट कम करने में मदद मिल सकती है. साथ ही आप इसे घर पर मौजूद चीजों से बेहद आसानी से बना सकते हैं.

ऐसे बनाएं चूर्ण

डाइटिशियन गुंजन ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने पेट की चर्बी और वजन को कम करने के लिए एक चूर्ण के बारे में बताया है. इसे बनाने के लिए आपको इलायची, सौंफ, काली मिर्च, जीरा और अजवाइन चाहिए होगी. आपको इन सभी चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक पाउडर बनाना है.

इस चूर्ण को 1/2 चम्मच सुबह खाली पेट 1 गिलास गर्म पानी के साथ लेना है. 7 दिनों तक लगातार इसका सेवन करने के बाद आपको रिजल्ट नजर आ सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें अगर आपको गर्म चीजों से या फिर इस चूर्ण को बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी चीज का सेवन करने से परेशानी होती है. तो आप इसका सेवन न करें. साथ ही अगर आपको ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायराइड या फिर किसी भी तरह की मेडिकल परेशानी है तो इस चूर्ण का सेवन बिना एक्सपर्ट की सलाह के न लें.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.