न्याय की राह में घरवाले ही बने ‘दीवार’, कोर्ट में बयान देने आई थी बेटी, पिता-भाई घसीटकर ले गए
मध्य प्रदेश के सतना में एक लड़की पॉक्सो कोर्ट में गवाही देने पहुंची. लेकिन तभी उसके परिजन वहां आ गए. पहले तो वो लड़की को घसीटते हुए कोर्ट से बाहर लेकर गए. जब लड़की चीखने-चिल्लाने लगी तो परिजनों ने उससे मारपीट भी की. फिर उसे घर ले गए. लड़की यहां कोर्ट में अपने बॉयफ्रेंड के लिए गवाही देने पहुंची थी. लड़की के परिजनों उसके बॉयफ्रेंड पर रेप का आरोप लगाया था. इसी की सुनवाई कोर्ट में होनी थी.
लड़की के पिता और भाइयों ने उसके बॉयफ्रेंड से भी मारपीट की है. मामला सतना के कोलगवां इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, जिला न्यायालय सतना के परिसर में पॉक्सो एक्ट की स्पेशल कोर्ट में एक लड़की अपने बयान दर्ज कराने आई थी. प्रकरण की पेशी थी. लिहाजा आरोपी भी अदालत में ही मौजूद था. कोर्ट रूम में न्यायालयीन कामकाज चल रहा था. पीड़िता और आरोपी पक्ष बाहर गलियारे में पुकार होने के इंतजार में बैठा था.
कोर्ट में हुई हाथा-पाई
इसी बीच लड़की के भाई एवं अन्य परिजनों ने आरोपी युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. गलियारे में गाली-गलौज के साथ शोर गुल गूंजने लगा. तभी कोलगवां थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मी वहां आए और युवक को पकड़ कर अपने साथ ले गए. युवक की मां मौके पर मौजूद थी और वह अपने बेटे को छुड़ाने-बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसकी कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई.
घसीटने लगे लड़की को
युवक के पुलिस के साथ जाते ही लड़की के परिजन लड़की पर टूट पड़े और उसे मारते-पीटते हुए बाहर की तरफ ले जाने लगे. लड़की फर्श पर बैठ गई तो उसे घसीटने लगे. उसने एक टेबल से अपना पैर फंसा लिया तो चार लोगों ने मिलकर उसके हाथ -पैर पकड़ लिए और उसे टांग कर कोर्ट बिल्डिंग से बाहर ले आए.
वकील लड़की को छुड़वाया
कोर्ट परिसर में पिटाई व हंगामा काफी देर तक चलता रहा. यह देख वकील विपिन सिंह टिंकू की नजर पड़ी तो उन्होंने ऐतराज जताते हुए लड़की को छोड़ने को कहा. परिजन कुछ भी सुनने को तैयार न थे. वकील ने कहा, ‘तुम इसे ऐसे नहीं ले जा सकते. कोई मामला है तो पुलिस को बुलाओ.’ इस पर लड़की को ले जा रहे लोगों ने कहा- हमें पुलिस ने ही कहा है कि लड़के को हम ले जा रहे हैं. लड़की को तुम ले आओ. वकील विपिन सिंह अड़े रहे और आखिर उन्होंने लड़की को उनके चंगुल से छुड़वा ही लिया. उन्होंने कोर्ट को इत्तला की और लड़की को कोर्ट रूम के अंदर भेज दिया. जहां बाद में उसने अपने बयान दर्ज कराए गए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.