ब्रेकिंग
विराट नाम बताकर लड़की से की थी दोस्ती, इंदौर में हिंदू संगठनों ने नदीम को पकड़ा भोपाल की बंद फैक्ट्री में हर दिन बनाई जा रही थी 25 किलो ड्रग्स कटनी में कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर... दादा-दादी व नाती की मौके पर मौत रिस्तेदार ने नहाते समय युवती किया दुष्कर्म, मूक बधिर पीड़िता ने इशारों में बताई घटना भारत की पहली सामान्य AC ट्रेन Vande Metro का ट्रायल, कोटा से वाया उज्जैन-इंदौर, रतलाम तक संचालन संभव गरबा पंडाल से लौट रहे दंपति से मस्जिद के पास मारपीट, दो पक्ष आमने-सामने, 7 पर केस दर्ज भिंड में 12 दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला हत्यारा शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीज की मौत,परिजनों ने हंगामा कर डॉक्टर को घेरा भिंड में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली ,हुई मौत इंदौर में डेंगू मच्छर के भोज का आयोजन, चर्चा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

पैतृक संपत्ति को लेकर 7 भाइयों में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर दो की हत्या

मुंगेली : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पैतृक संपत्ति को लेकर 7 भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद में दो भाइयों की पिटाई के बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं एक पुरुष और महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें से 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं वहीं 4 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, फास्टरपुर थाना क्षेत्र बुधवारा गांव के निवासी तोरण पटले के सात बेटे हैं। पटले और उनके बेटों केजू राम, माखन और रामबली का तीन अन्य बेटों भागबली, वकील और कौशल के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को पटले ने अपने तीन बेटों, तीनों बहुओं और अन्य दो लोगों की मदद से भागबली, कौशल, वकील और उनकी पत्नी संतोषी पर उनके खेत के पास लाठियों से हमला कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि केजू ने अपने भाइयों भागबली और वकील को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना में अन्य तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि भागबली (55) और वकील (45) की मौत हो गई है, वहीं कौशल (58) और संतोषी (40) का इलाज चल रहा है। मामले में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनमें से पांच जिसमें केजू, उसकी पत्नी चित्रलेखा, रामबली की पत्नी रजनी, माखन की पत्नी मीनाक्षी और माखन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.