ब्रेकिंग
जम्मू-कश्मीर को पहला हिंदू मुख्यमंत्री देने की तैयारी, इस फॉर्मूले से बनेगी BJP सरकार? पूनम से मेरा संबंध नहीं था… अमेठी के दलित परिवार को गोलियों से भूनने वाले चंदन ने खोला मुंह, बच्चों ... बॉयफ्रेंड को पेड़ से बांधा, फिर बारी-बारी 21 साल की लड़की से किया रेप, पुलिस कर रही रेपिस्ट की तलाश बंद रहेगी Metro!, Yellow Line को लेकर डीएमआरसी ने जारी की एडवाइजरी राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, Veer Savarkar को लेकर विवादित बयान में पुणे कोर्ट ने भेजा समन कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है… अमित शाह का बड़ा हमला समुद्री डकैती की घटनाएं फिर बढ़ा सकती हैं दुनिया की टेंशन, इटली की नेवी का दावा, वजह भी बताई हिमाचल: टॉयलेट सीट पर टैक्स नहीं ले रही सरकार, CM सुक्खू ने कहा- ‘झूठ परोसती है BJP’ महाराष्ट्र में अजित पवार को झटका! विधायक बबनराव शिंदे ने की बगावत, शरद पवार की पार्टी में होंगे शामि... हरियाणा के युवा बीजेपी को सबक सिखाएंगे… वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का ...

डिंपल यादव के आरोपों में निकला कितना दम? मथुरा में लिए गए 43 सैंपल, जानें क्या रिपोर्ट आई

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भक्तों को बांटे जाने वाले लड्डू के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया हुआ है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने मथुरा में बिक रहे ‘खोया’ को लेकर सवाल उठाए और मामले में जांच की मांग की, जिसके बाद प्रशासन एक्शन में दिखाई दिया. प्रशासन ने कई दुकानों से सैंपल लिया हैं, जिसमें से अधिकतर सैंपल मानक के अनुरूप मिले हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मथुरा, वृंदावन और अन्य जगहों पर धार्मिक स्थलों के पास जिन दुकानों पर मिठाइयां बेची जा रही थीं वहां से सैंपल जुटाए. विभाग ने 15 दुकानों से 43 सैंपल लिए, जिसमें से एक पेड़ा का सैंपल टेस्टिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है.

प्रशासन ने किस-किस चीज के लिए सैंपल?

एफएसडीए असिस्टेंट कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मथुरा और वृंदावन में सैंपलिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 दुकानदारों से 43 सैंपल लिए गए. इनमें दूध से बनी मिठाइयां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पनीर, पेड़ा, बर्फी, मिल्क केक, रसगुल्ला, इमरती, सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयां व मसाले के सैंपल लिए गए हैं. जो सैंपल लिए गए हैं उनमें 42 मानक के अनुरूप मिले हैं, जबकि एक पेड़ा का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. सभी सैंपल रविवार और सोमवार को मंदिरों के आसपास की दुकानों से लिए गए थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मथुरा, वृंदावन और अन्य जगहों पर धार्मिक स्थलों के पास जिन दुकानों पर मिठाइयां बेची जा रही थीं वहां से सैंपल जुटाए. विभाग ने 15 दुकानों से 43 सैंपल लिए, जिसमें से एक पेड़ा का सैंपल टेस्टिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है.

प्रशासन ने किस-किस चीज के लिए सैंपल?

एफएसडीए असिस्टेंट कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मथुरा और वृंदावन में सैंपलिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 दुकानदारों से 43 सैंपल लिए गए. इनमें दूध से बनी मिठाइयां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पनीर, पेड़ा, बर्फी, मिल्क केक, रसगुल्ला, इमरती, सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयां व मसाले के सैंपल लिए गए हैं. जो सैंपल लिए गए हैं उनमें 42 मानक के अनुरूप मिले हैं, जबकि एक पेड़ा का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. सभी सैंपल रविवार और सोमवार को मंदिरों के आसपास की दुकानों से लिए गए थे.

डिंपल यादव ने क्या दिया था बयान?

इससे पहले सपा नेता डिंपल यादव ने आरोप लगाते हुए था कहा था कि मथुरा में मिठाइयों की दुकानों पर मिलावटी खोया बेचा जा रहा है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने तिरुपति लड्डू प्रसाद में मिलावट को एक गंभीर मामला बताया था और कहा था कि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. डिंपल यादव ने खाद्य विभाग पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसकी विफलता के कारण खाने की मिलावटी चीजें और तेल मिल रहा है. इन मिलावटी चीजों की वजह से लोगों को बहुत गंभीर बीमारियां हो रही हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.