ब्रेकिंग
दूल्हा बने भैया निकले बारात लेकर, छोटा पहले ही भगा ले गया लड़की… शादी किसकी हुई? हाथ में संविधान की कॉपी लेकर प्रियंका गांधी ने ली संसद सदस्य की शपथ, राहुल के पीछे चौथी पंक्ति में ज... जब-जब मुख्यमंत्री चुनने में बीजेपी को लगे 72 घंटे, तब-तब सरप्राइज चेहरे की हुई एंट्री सम्भल हिंसा का मास्टरमाइंड कौन? जिसके एक इशारे पर दहल गया पूरा शहर… इन 7 एंगल पर हो रही जांच संभल हिंसा के लिए पुलिस जिम्मेदार, लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा: डिंपल यादव घर पर बना लें ये शैंपू, बाल बनेंगे हेल्दी, चमकदार और रेशम से मुलायम संभल मस्जिद विवाद के दो युवा किरदार, एक ने फरमान सुनाया और दूसरे ने अमल कराया 1.5 साल की दिल्लगी, फिर ब्याह लाया दूसरी दुल्हनिया… गर्लफ्रेंड ने किया विरोध तो कुल्हाड़ी से काट डाल... जमीन के लिए खून का प्यासा बना भतीजा, चाचा को मारी गोली, हालत गंभीर सस्ते नहीं, महंगे घरों की बढ़ रही है डिमांड, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कोलार तिराहे पर सिक्सलेन के लिए जमीन देगा वन विभाग, लोगों को आवाजाही में होगी सहूलियत

भोपाल। कोलार तिराहा पर सिक्सलेन रोड का निर्माण और चौड़ीकरण के लिए वन विभाग करीब एक एकड़ जमीन देगा। अभी जमीन नहीं मिलने की वजह से काम अटका हुआ था। इसको लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को कोलार सिक्सलेन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक, एसडीएम रविशंकर राय सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी उपस्थित थे। बता दें कि कोलार सिक्सलेन का निर्माण करीब 305 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जिसका काम अब अंतिम चरण में चल रहा है।

कोलार में गोल जोड़ से कोलार गेस्ट हाउस तक 15 किलोमीटर सिक्सलेन रोड का निर्माण किया गया है। कोलार तिराहा पर वनविभाग की जमीन है और गेस्ट हाउस भी स्थित है। इस वजह से कोलार तिराहा का चौड़ीकरण और निर्माण कार्य रुका हुआ था। इसी को लेकर कलेक्टर और विधायक ने मंगलवार को निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने वनविभाग के अधिकारियों से जमीन को लेकर चर्चा की। वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए एक एकड़ जमीन देने पर सहमति दी गई है। इसके बदले में जिला प्रशासन वन विभाग को भदभदा में जमीन उपलब्ध करवाएगा। अब जल्द ही कोलार तिराहा चौड़ीकरण और सिक्सलेन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कोलार सिक्सलेन के प्रमुख चौराहों पर बचे हुए कामों को जल्द पूरा किया जाएगा। कोलार तिराहे को अधिकतम चौड़ा किया जाएगा, जिससे जाम की स्थिति न बने। दोनों ही लेफ्ट टर्न को अधिकतम चौड़ा किया जा रहा है, जिससे चार इमली , बिट्टन मार्केट और मैनिट की तरफ से आने वाले वाहनों से जाम नहीं लगेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.