ब्रेकिंग
खरगोन में पकड़ी गई 75 लाख रुपए की गांजे की खेती ,620 पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर : नशेड़ी युवक-युवती ने कार से दंपति को उड़ाया, पति को आधा किमी तक घसीटा, लोगों ने की कार में त... अंधविश्वास की भेंट चढ़ा परिवार, भूखे प्यासे रहकर बाबा की फोटो लेकर साधना में जुटे 6 लोग, 2 की मौत, 4... चल समारोह में मां काली की मूर्ति तारों की चपेट में आई, करंट लगने से 3 की मौत, कई घायल रामराजा सरकार के दर्शनों का समय बदला, अब इतने बजे खुलेंगे और बंद होंगे कपाट मुरैना में मां और बेटी ने मिलकर दामाद को उतार दिया मौत के घाट, जानिए पूरा मामला संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ

कैसे बनवाएं यूनीक Digital Health ID Card, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से देश के सभी नागरिकों के इलाज का डिजिटल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है इसके लिए सरकार यूनीक डिजिटल हेल्थ आईड कार्ड बना रही है। यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड (Unique Health ID) आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission) का हिस्सा है। इसकी मदद से देशभर के चुनिंदा अस्पताल में सस्ती और मुफ्त में इलाज की सुविधा मिलती है। यह बिल्कुल आधार कार्ड की तरह है, जिसमें देश के सभी नागरियों की स्वास्थ्य का पूरा ब्यौरा होता है। यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) का ही एक हिस्सा है। यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड आने वाले दिनों में बेहद जरूरी होने वाला है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे इसे बनावाया जा सकता है।

कैसे बनवाएं यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड

अगर आप अपना यूनीक हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पोर्टल www.healthid.ndhm.gov.in पर विजिट करना होगा। जहां खुद को रजिस्टर करने के लिए अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी। फिर अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर को वेरिफाई करना होगा।

हेल्थ कार्ड के लिए करें कैसे अप्लाई 

  1. हेल्थ आईडी कार्ड बनाने के लिए नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन-NDHM की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर Create Your Health ID का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. फिर Generate via Aadhar पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आधार कार्ड का नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
  5. इसके साथ ही आपसे सहमति मांगी जाएगी।
  6. अगर आप सहमत हैं तो I agree पर क्लिक करके सबमिट करें।
  7. सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा।
  8. ओटीपी कोड वेरिफाई करना होगा।
  9. मोबाइल नंबर को भी वेरिफाई करना होगा. मोबाइल पर आपको ओटीपी आया उसे एंटर करना हो।
  10. मोबाइल परएक और ओटीपी आएगा. इस ओटीपी कोड को डालकर एक बार फिर वेरिफाई करें।
  11. आपके नंबर 14 अंकों की हेल्थ आईडी नंबर के साथ एक और मैसेज आएगा।
  12. आप मैसेज में दिए लिंक के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं।
  13. इसके बाद आपसे नाम, जन्म का वर्ष जैसी सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी।
  14. सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें
  15. इस तरह हेल्थ आईडी कार्ड जनरेट हो जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.