ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

राहुल ने हिूंद और हिंदुत्ववाद को लेकर फिर साधा निशाना, जानें क्या कहा?

हरिद्वार में आयोजिद ‘धर्म संसद’ में हेट स्पीच को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर हिंदुत्ववादी ताकतों पर निशाना साधा है। राहुल ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुत्ववादी ताकतें हमेशा नफरत और हिंसा फैलाते हैं, जिसकी कीमत सभी संप्रदायों के लोगों को चुकानी पड़ती है। राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि हिंदुत्ववादी हमेशा नफ़रत व हिंसा फैलाते हैं। हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई इसकी क़ीमत चुकाते हैं। लेकिन अब और नहीं! इस ट्वीट में उन्होंने दो हैशटैग ‘इंडिया अगेंस्ट हिंदुत्व’ और ‘हरिद्वार हेट एसेंबली’ का भी इस्तेमाल किया है।

हिंदुत्व पर राहुल का निशाना
पिछले कई सालों से ‘हिंदू’ और ‘हिंदुत्व’ शब्दों को एक दूसरे से अलग बताते हुए दावा करते रहे हैं कि देश को ‘हिंदू’ नहीं ‘हिंदुत्व’ से ख़तरा है। कांग्रेस पार्टी में मुख्य रूप से राहुल गांधी ही हैं, जो इन दोनों शब्दों को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं। हाल में उन्होंने अमेठी में हुई एक पदयात्रा और उससे पहले जयपुर में हुई ‘महंगाई हटाओ रैली’ के दौरान भी बीजेपी को इस मुद्दे पर घेर चुके हैं। इस साल के शुरू में तमिलनाडु चुनाव के दौरान भी वो ‘हिंदू’ और ‘हिंदुत्व’ का मुद्दा उठा चुके हैं।

हरिद्वार हेट स्पीच का मामला
मुसलमानों के खिलाफ खुलेआम नफरत भरी बातें बोलने वाले कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता यति नरसिम्हानंद ने हरिद्वार में पिछले हफ़्ते 17 से 19 दिसंबर के बीच धर्म संसद का आयोजन किया था।इसी धर्म संसद में दिए गए भाषण के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। वीडियो क्लिप में मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा और हिन्दुओं को हथियार उठाने के लिए कहा जा रहा है। गुरुवार को इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने हाल में इस्लाम छोड़कर हिंदू बन जाने वले वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र नारायण त्यागी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.