ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों के विचार, फोटो और वीडियो देखने के लिए Koo पर करें फॉलो

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और समाज के कई मुद्दे हैं, जिस पर लोग अपने विचार व्यक्त करने के लिए आज सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सरकार और सिस्टम तक अपनी बात पहुंचाने का बहुत ही अच्छा माध्यम बन चुका है। इसके जरिए आप यह भी देख सकते हैं कि देश का ट्रेंडिंग मुद्दा क्या है। यही नहीं, सोशल मीडिया आपके फेवरेट स्टार से सीधे जुड़ने का भी मौका देता है और आप उनके वीडियो, फ़ोटो और विभिन्न मुद्दों पर उनकी राय जान पाते हैं।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां अलग-अलग मुद्दों पर लोगों की राय देखी जा सकती है, फिर बात चाहे राजनीति की हो या फिर अर्थव्यवस्था और खेल की। अपने विचार रखने के लिए Koo पिछले साल से एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हुआ है और भारत की आवाज बन चुका है। इस स्वदेशी ऐप पर आपको हर क्षेत्र से जुड़े लोग और चर्चित चेहरे मिल जाएंगे। यहां राजनीति, खेल और मनोरंजन से जुड़ी हस्तियां अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं और उस राय पर लोग लाइक या कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं।

Koo पर entertainment क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ये सेलिब्रिटी अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार रखते हैं, अपने फैन्स के साथ ट्रैवल और फेस्टिवल के पिक्चर और वीडियो शेयर करते हैं। ये अपने फैन्स को अपने काम और आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में भी बताते हैं। खास बात यह है कि Koo प्लेटफॉर्म पर इनके फॉलोअर्स की संख्या पिछले डेढ साल में लाखों में पहुंच चुकी है। इसमें रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल के फॉलोअर्स की संख्या 1 मिलियन के पार हो गई है। उन्होंने इसी साल फरवरी में Koo को जॉइन किया था। उसी तरह कपिल शर्मा शो में अपने ठहाके से सबका दिल जीतने वाली अर्चना पूरन सिंह के इस प्लेटफॉर्म पर 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इन्होंने भी फरवरी में जॉइन किया था।

Koo पर entertainment क्षेत्र से जुड़ने वाले अन्य हस्तियों में पंकज झा, जयति भाटिया, तनाज ईरानी, गीतांजलि मिश्रा, रश्मि पित्रे, सलिल अंकोला, ऋषिका सिंह चंदेल, साहिबा खुराना और करण आनंद जैसे टीवी और दूसरे कलाकार शामिल हैं। इनके भी फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। आप भी इन फेवरेट सेलिब्रिटी को फॉलो कर लीजिए।

बता दें कि Koo भारत की आवाज बनकर सबको एक साथ जोड़ रहा है। सबसे अच्छी बात है कि Koo ऐप कई अलग-अलग भाषाओं में अपने आप को एक्सप्रेस करने की आजादी देता है। अगर आप हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगला, असमी, गुजराती में से कोई सी भी भाषा जानते हैं तो आप Koo पर आसानी से लिखकर या टॉक टू टाइप फीचर का इस्तेमाल करके बोलकर अपने विचार दुनिया के सामने व्यक्त और साझा कर सकते हैं। इस ऐप पर और भी भाषा जैसे उर्दू, संस्कृत, उडिया, मलयालम, नेपाली आदि जल्द उपलब्ध होगी। अलग-अलग मुद्दों पर विचार रखने के लिए खबरों से जुड़े रहना बहुत ही जरूरी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.