ब्रेकिंग
संविधान की धज्जियां उड़ा रहे…NDA की बैठक में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना बेड पर छुपाई बिजली की तार, सोते ही करंट से तड़पने लगी गर्लफ्रेंड… बालकनी में टहलता रहा लिव-इन पार्टन... 30000 के बदले में एक लाख के जाली नोट… उन्नाव से दबोचे गए दो जालसाज; हैरान कर देगी इनकी कहानी जिसे सलमान खान ने धमकी देकर Bigg Boss से निकाला था, अब वो लॉरेंस बिश्नोई से मिलाना चाहता है हाथ 36 साल का इतिहास पलट सकता है रोहित शर्मा का उठाया ये कदम, जो होगा उसे गौतम गंभीर कभी भूला नहीं पाएंग... Ratan Tata ने जिस कंपनी की नौकरी छोड़ बचाई Tata Steel, आज उससे 9 गुना ज्यादा है उसका मार्केट कैप अग्रेंजी में है हाथ टाइट? अब अपनी भाषा में समझें कोई भी वीडियो, ये ट्रिक करेगा काम आसान शुक्रवार के दिन अगर कर लिया ये 3 काम तो होगा फायदा, पैसों से भर जाएगी आपकी जेब याह्या सिनवार, इस्माइल हानिया, नसरल्लाह…इजराइल ने सबको मार दिया, अब छूट जाएंगे बंधक? धनरेतस पर अपनों को भेजें ये स्पेशल उपहार, यूनिक गिफ्ट्स की सब करेंगे तारीफें

विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को दिलाया सामाजिक नैतिक संकल्प

दरभंगाः बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को सामाजिक नैतिक संकल्प दिलाया। विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अवस्थित डॉ. नागेन्द्र झा स्टेडियम में बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष एवं भारत अमृत महोत्सव के अवसर पर सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत हमारा परिवार पांच सामाजिक अभिशापों से मुक्त हो- नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल श्रम मुक्त, बाल विवाह मुक्त एवं दहेज मुक्त, हमारा परिवार पांच सामाजिक वरदानों से युक्त हो- स्वच्छता युक्त, योग आयुर्वेद युक्त, जल संचय युक्त, प्रकृति युक्त एवं विरासत युक्त तथा हमारा परिवार पांच सामाजिक सम्मान से पूर्ण हो- डिजिटल साक्षर, स्वरोजगार प्रेरक, रोजगार सृजनकर्ता, सामाजिक योद्धा एवं सेवा समर्पणदाता की शपथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों को दिलायी गई।

इससे पूर्व बिहार विधान सभा भवन शताब्दी वर्ष के अवसर पर विधान सभा भवन का भारत के राष्ट्रपति के कर-कमलों से शुभारंभ का लघु फिल्म एवं सामाजिक नैतिक संकल्प अभियान का लघु फिल्म प्रदर्शित किया गया। डॉ. विपिन कुमार मिश्रा एवं अर्जून झा द्वारा शंखनाद एवं मंत्रोच्चार किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से एवं समापन राष्ट्रगीत से किया गया। इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर के विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी, केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी, विधान पार्षद अर्जुन सहनी एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.