ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

इत्र कारोबारी प्रकरण : कन्नौज में इंटेलीजेंस टीम की कार्रवाई खत्म, झोले में भरकर भेजे गए कागजात

कन्नौज।  कंपाउंड कारोबारी पीयूष (Piyush Jain)के पैतृक आवास पर जीएसटी इंटेलीजेंस की कार्रवाई मंगलवार देर रात खत्म हो गई। टीम उनके घर से बरामद चंदन के तेल के सैंपल और जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई। अगले दिन सुबह कारोबारी के दोनों बेटे घर पर ताला लगाकर स्वजन के पास चले गए।

कन्नौज के मोहल्ला छिपट्टी निवासी पीयूष जैन (Piyush Jain)के यहां चल रही जीएसटी टीम की छापेमारी पांचवें दिन यानी मंगलवार को खत्म हो गई। दोपहर में घर से मिला 19 करोड़ का कैश बैंक भेजने और शाम को बरामद 23 किलो सोना लखनऊ जाने के बाद टीम कागजी कार्रवाई में जुट गई। यह कार्रवाई देर रात दो बजे तक चली। इसके बाद टीम ने घर से बरामद चंदन तेल के सैंपल लिए, जिन्हें आठ गत्तों में ले जाया गया। वहीं घर से मिले दस्तावेजों को चार झोले में रखा गया। जिन्हें कार लेकर रवाना हो गई। जीएसटी इंटेलीजेंस के एडीशनल डायरेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि घर से 19 करोड़ कैश मिला था। जिसे उन्होंने एसबीआइ बैंक के सुपुर्द कर दिया। बताया कि यह अब तक सबसे बड़ी रेड है। उन्होंने यह भी बताया कि सैंपल को दिल्ली स्थित लैब में ले जाया जाएगा। घर से जाने से पहले टीम के सदस्यों ने न ताले मंगवाए जिन-जिन गेटों के ताले तोड़े गए थे, उन गेटों पर उनके बेटे की मौजूदगी में ताला लगाया गया। इसके साथ ही दरवाजों में लगी सील को फाड़ कर फेंक दिया। कारोबारी के घर से बरामद 23 किलो सोने में 12 ईंट विदेशी थीं। इनमें दुबई और स्विस की मार्किंग थी। बताया जा रहा है कि टीम दो माह से इ आपरेशन पर काम कर रही थी।

बेटा बोला, कानून पर भरोसा: देर रात तीन बजे कारोबारी (Piyush Jain)के बेटे प्रत्यूष मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने कोई भी बयान देने से मना कर दिया। हालांकि इतना कहा कि उन्हें भारत के कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। अगर वह सही हैं, तो उन्हें न्याय मिलेगा। बुधवार को कारोबारी के बेटे घर में ताला लगाकर अपनों के पास चले गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.