देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूएई दौरा स्थगित

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के कारण कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा स्थगित हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार सूत्रों ने जानकारी दी है कि वह छह जनवरी को खाड़ी देश के दौरे पर जाने वाले थे। इस दौरान वह संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष नेतृत्व से मिलने वाले थे।बता दें कि प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय पर होने वाला था जब दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर वार्ता चल रही है

माना जा रहा था कि दौरे के दौरान कुछ बड़ी घोषणा होगी। दुबई एक्सपो में भी शामिल होने की चर्चा थी। इस बीच यह खबर सामने आई है कि यह दौरा स्थगित हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत की यूएई के साथ रिश्तों को मजबूती देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। दोनों देशों गत सितंबर में जल्द ही एफटीए पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की थी। इसके अलावा दुबई एक्सपो में भारत उन गिन-चुने देशों में शामिल है, जिन्होंने वहां स्थायी प्रदर्शनी स्थल बनाया है। इससे पता चलता है यूएई को कितना महत्व दिया जा रहा है।

jagran

बता दें कि वैश्विक कूटनीति में खाड़ी देशों की अहमियत बढती जा रही है। ऐसे में भारत की नजर दुबई के अलावा यूएई के अन्य राज्यों के साथ रिश्तों को मजबूत बनाने पर है। इसके लिए लगातार काम हो रहा है। यूएई ने साल 2018 में भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 100 अरब डालर के निवेश की बात कही थी। इसे लेकर भी दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

माना जा रहा है कि आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षर होने से यूएई के निवेश पर तेजी से काम होगा। दुबई को भारत भविष्य में अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार के बड़े हब के तौर देख रहा है। इसके मद्देनजर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि पूर्व में सिंगापुर और पश्चिम में दुबई भारत के अंतराष्ट्रीय कारोबार का केंद्र होगा।

पीएम मोदी ने फरवरी 2018 में यूएई का दौरा किया और दुबई में छठे विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में मुख्य भाषण दिया, जहां भारत को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अगस्त 2019 में यूएई की अपनी तीसरी यात्रा की थी। इस दौरान उन्हें यूएई के सर्वोच्च पुरस्कार, ‘आर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर