ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

महाराष्ट्र में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति कोरोना संक्रमित

मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति कोविड-19 संक्रमित हो गए हैं। सुप्रिया सुले ने बुधवार को ट्वीट में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि हमारे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण कराएं। गौरतलब है कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का दायरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पुडुचेरी में भी इसके दो मामले मिले और इसको मिलाकर अब तक नया वैरिएंट 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 167 मामले सामने आ चुके हैं और दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 165 केस मिले हैं। कुल संक्रमितों का आंकड़ा सात सौ के करीब पहुंच गया है। पुडुचेरी में मिले दो मरीजों में से एक 80 साल के व्यक्ति और दूसरी 20 साल की लड़की है।

महाराष्ट में दो हजार से ज्यादा केस पाए गए

देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामलों की संख्या बढ़कर 698 हो गई है। इसमें महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा गुजरात में 78, केरल में 64, तेलंगाना में 62 और राजस्थान में मिले 46 केस शामिल हैं। ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं। नए साल के जश्न पर रोक लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश व दिल्ली समेत कई राज्यों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में फिलहाल स्थिरता नजर आ रही है। पिछले कुछ दिनों से छह से सात हजार के बीच संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी 6,358 नए केस मिले हैं और 293 लोगों की जान गई है, जिनमें 236 मौतें केरल और 21 मौतें महाराष्ट्र से ही हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात समेत कई राज्यों में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। महाराष्ट्र में दो हजार से ज्यादा केस पाए गए हैं, जिसमें से अकेले मुंबई में करीब 1,400 मामले हैं एक दिन पहले 809 मामले मिले थे। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड संक्रमित हो गई हैं। सांगली जिले में सरकारी मेडिकल कालेज में भी 49 छात्राओं को संक्रमित पाया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.