ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

नैनीताल में कोरोना विस्फोट, जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ संक्रमित मिले 85 छात्र-छात्राएं

नैनीतालः उत्तराखंड में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। नैनीताल के गंगारकोट में जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 छात्र- छात्राओं में संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही शिक्षक करिपोर्ट भी पॉजिटिव आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पैर फूलने लगे हैं।

डिप्टी कलेक्टर राहुल साह ने जानकारी देते हुए बताया, “शुरुआत में, स्कूल के कर्मचारियों के साथ परीक्षण किए गए 11 छात्रों में कोरोना संक्रमण पाया गया था। इसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने एक परीक्षण शिविर स्थापित किया और 496 नमूने लिए, जिसमें 85 बच्चे संक्रमित पाए गए।” एक अधिकारी ने कहा, “कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद, स्कूल को डिप्टी कलेक्टर राहुल साह के निर्देश पर एक माइक्रो-कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया था।”

इसके अलावा बच्चों को स्कूल में ही आइसोलेट किया जा रहा है और उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। जो बच्चे आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आए हैं, उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा और उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड ने शनिवार को 4 नए ओमाइक्रोन मामलों की सूचना दी, जिसमें कुल ओमाइक्रोन मामले 8 हो गए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.