मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले ओबीसी महासभा के प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, रोशनपुरा इलाके में सघन बैरिकेडिंग

भोपाल। राजधानी में ओबीसी महासभा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मुख्यमंत्री निवास व आसपास के इलाको को सील कर दिया है। बैरिकेड्स लगाकर मुख्यमंत्री निवास से लेकर रोशपुरा चौराहे तक रास्ते बंद कर दिए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके लिए पुलिस ने सर्विस रोड व कालोनियों के भीतर से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। इसके अलावा शहर की चारों तरफ से सीमाओं पर सील किया गया है, जिससे एक भी कार्यकर्ता शहर में प्रवेश न कर सकें। गांधी नगर पुलिस ने भीम आर्मी के चंद्रशेखर को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांधी नगर थाने में कई कार्यकर्ताओं को रखा गया है। वहीं कई कार्यकर्ताओं को खजूरी सड़क थाने से ले जाकर सीहोर ले गए। शहर के रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद रोड पर पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी गई। कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोकर का थाने में बैठाया जा रहा है। शहर के हलालपुर बस स्टैंड से संचालित बसों की जांच की गई
बाबूलाल सेन के नेतृत्व में ओबीसी कार्यकर्ता रोशनपुरा तक आए गए, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके बस में बैठाया। बसों में बैठे यात्रियों की जांच की जा रही है, ताकि ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। बता दें कि चुनाव में ओबीसी का आरक्षण निरस्त होने से नाराज हैं। इसी के विरोध में ओबीसी महासभा मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने आ रहे हैं। गिरफ्तारियां होने से कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। ओबीसी महासभा के कई नेताओं को पुलिस ने शनिवार से ही गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था। अब भी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां जारी हैं। बताया जा रहा है शहर में आठ हजार कार्यकर्ता अलग-अलग सीमाओं से शहर में आए हैं, जिन्हें पुलिस मुख्यमंत्री निवास तक आने से पहले ही रोक रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, आज भी बारिश-आंधी का अलर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को दी बजट पेश करने की मंजूरी टीवी चैनल हों या सरकारी एजेंसी, किसी के निजी जीवन में अकारण नहीं झांक सकते हर्राटोला पुलिया पर अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटा, कोयला लाद MP जा रहा था, दो की बची जान पुलिस ने कोर्ट में सुनाई श्रद्धा की रिकॉर्डिंग, बोली- वह मुझे ढूंढकर मार डालेगा वात, पित्त, कफ को संतुलित करने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टैक्स पहले दिन पारंपरिक लोक संगीत की धुन पर झूमे लोग, कलेक्टर जनमेजय के गीत ने बांधा समां तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम पीपीएफ स्कीम में पैसा लगाने वाले लोग हो जाएं सावधान