ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

जबलपुर में किशोरों का टीकाकरण, दोपहर एक बजे तक 10 हजार बच्‍चों को लगी वैक्‍सीन

जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर बालक-बालिकाओं को वैक्सीन लगाने के लिए सोमवार से टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। दोपहर एक बजे तक जबलपुर में 10 हजार बच्‍चों ने वैक्‍सीन लगवा ली थी। इस दौरान बच्‍चे काफी उत्‍साहित नजर आए।

पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल, जबलपुर में 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्रों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू हो गया था। वैक्सीन लगवा चुके शाला के कक्षा 11 वीं के छात्र अरमान चक्रवर्ती ने बताया कि वैक्सीन लगाने की बच्चों की बारी आने का उन्हें काफी लंबे समय से इंतजार था। अरमान ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद वो अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं । अब ऑफ लाइन क्लास अटेंड कर पढ़ाई पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे। ऑनलाइन क्लास में उनके बहुत से डाउट क्लियर नहीं हो पाते थे। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पंद्रह से अठारह वर्ष के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने के सोमवार से शुरू हुये अभियान का पंडित लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल पहुँचकर जायजा लिया । इस मौके पर उन्होंने जहां वैक्सीन लगवाने अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे बच्चों से बात की और उनका हौसला बढ़ाया वहीं वैक्सीन लगवा चुके बच्चों से भी कहा कि वे अपने आसपास के बच्चों को भी वैक्सीन लगवाने प्रेरित करें।

महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की कक्षा 12 वीं की छात्रा दीपांशी पटेल ने बताया कि वैक्सीन लगवाने बाद कोरोना के कारण पढ़ाई में आ रही रुकावट अब दूर हो जायेगी । दीपांशी ने कहा कि वैक्सीन लगाते समय उसको बिल्कुल भी डर नहीं लगा बल्कि अब कोरोना वायरस से अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है । उसे इस बात की ज्यादा खुशी है कि वैक्सीन लग जाने के बाद बिना किसी भय के स्कूल जा सकेगी और पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे सकेगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.