ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

ग्वालियर में बेवस ऊर्जा मंत्री ने सीवर खुद साफ किया, निगम सुधरने तैयार नहीं

ग्वालियर। ग्वालियर नगरनिगम व उसके कर्मचारी व अधिकारी सफाई को लेकर सुधरने को तैयार नहीं है। यहां तक कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी नगरनिगम के सामने बेवस नजर आ रहे हैं। सोमवार को वे वार्ड क्रमांक सात में सीवर साफ करते नजर आए। क्योंकि वार्ड क्रमांक सात में सीवर जाम था और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर दौरा करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने उनसे सफाई को लेकर शिकायत की। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने नगरनिगम के अफसरों व कर्मचारियाें को तो बुलाया ही। लेकिन उससे पहले वे ही फावड़ा लेकर सीवर चेंबर को साफ करने में जुट गए। इससे पहले पहले दो दिन पूर्व अपने समर्थक पार्षद की न सुने जाने पर वे नाले की सफाई करने के लिए उतरे थे। तब उन्होंने कहा था कि ऐसे सफाई नहीं होगी, स्वयं ही करनी होगी। हालांकि बाद में नगरनिगम ने जेडओ को निलंबित कर दिया था।

नगरनिगम के अफसरों को लगाई फटकार

ऊर्जा मंत्री प्रद्यम्न सिंह तोमर ने मौके पर नगरनिगम अफसरों को मौके पर बुलाया और सफाई न होने पर फटकार लगाई। हालांकि अफसरों का कहना था कि वे लगातार सफाई कराते हैं। कहीं कहीं ही इस तरह की समस्या हो जाती है। हालांकि मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी नहीं मिलना चाहिए।

लोगों से की कचरा गाड़ी में कचरा डालने की अपील

भ्रमण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने वार्ड के लोगाें से अपील की कि वे वार्ड में कचरा लेने के लिए आने वाली गाड़ी में ही कचरा फेंकें। सड़क पर कचरा न डाले।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.