ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल

नवादा। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर मंगलवार की मध्य रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के केंदुआ मोड़ के पास दुर्घटना में बाइक सवार नारदीगंज निवासी शिवालक प्रसाद की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए वर्द्धमान मेडिकल कालेज पावापुरी भेजा गया है। बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार तीन लोग रजौली से चलकर नवादा की ओर आ रहे थे। केंदुआ मोड़ के पास विपरीत दिशा से गुजर रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक पर सवार सभी तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गश्ती पर रहे अकबरपुर थाना की पुलिस ने तीनों जख्मियों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर में भर्ती कराया। जहां शिवालक प्रसाद को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो को प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हाल को देखते हुए विम्स पावापुरी रेफर कर दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम उपरांत शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।

सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी

संसू, हिसुआ: हिसुआ-राजगीर राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार नारदीगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बिगहा ग्राम निवासी सुधीर चौधरी के पुत्र सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक अपने घर बस्ती बिगहा से हिसुआ आ रहे थे। बजरा मोड़ के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में भर्ती कराया। इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
नागपुर के चोर ने करेली से चोरी किया ट्रक और बैतूल में टायर तो इंदौर में बेचा इंजन 10 जुलाई से शुरू होगा मप्र विधानसभा का मानसून सत्र अनुपूरक बजट होगा प्रस्तुत रूसी रेडियो स्टेशनों पर चला पुतिन का फर्जी संदेश क्रेमलिन ने हैकिंग का लगाया आरोप बढ़ेगी नवविवाहित जोड़ों के लिए सहायता राशि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रद्द 15 हजार की शराब पीता है प्रापर्टी डीलर करता है मारपीट महिला आयाेग ने 6 माह की निगरानी में दिया प्रकर... कलेक्टर और निगमायुक्त नहीं बता सके जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई की सीएम शिवराज का ऐलान- मप्र के हर गांव में लाडली सेना का गठन किया जाएगा मप्र भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लव जिहाद पर बयान-प्लानिंग के तहत खरे से खान बन गई महिला शिक्षक मालगाड़ी पर लदे कोयले में लगी आग मुड़वारा स्टेशन में दमकल ने बुझाया