ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

आजम खां पर सम्‍भल सांसद बर्क का बड़ा बयान, कहा-आजम जैसे हजारों लोग जेल में, नहीं पड़ता कोई फर्क

मुरादाबाद। सांसद आजम खां जैसे हजारों लोग जेलों में बंद रहते हैं और वह 12 महीनों बंद रहते हैं, एक आदमी के जेल में बंद होने से चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ता है। चुनाव तो समय पर ही हो रहे हैं। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए तो वह जेल में हैं। उक्त बातें सम्भल लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कही।

पूछे गए एक सवाल पर सपा सांसद डा. बर्क ने कहा कि अब यह तय हो गया है कि चुनाव समय पर होंगे। जब एक पत्रकार ने पूछा कि भाजपा नेता कह रहे हैं कि अगर प्रदेश में सपा की सरकार बन गई तो सपा सांसद आजम खां जेल से बाहर आ जाएंगे। इस पर उन्होंने कहा कि आजम खां जेल में बंद हैंं, इससे चुनाव का तो कोई ताल्लुक नहीं है और इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बन रही है। हर समय आजम खां जैसे हजारों लोग जेलों में बंद रहते हैं। एक व्यक्ति के जेल में रहने से कोई चुनाव तो टल नहीं जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा और महंगाई कम होगी।

व‍िवाद‍ित बयानों से चर्चा में रहते हैं बर्क : शादी की उम्र  21 वर्ष क‍िए जाने की बात पर भी सांसद बर्क ने व‍िवाद‍ित द‍िया था। सम्भल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने बेटियों की शादी की उम्र 21 वर्ष किए जाने के निर्णय पर सवाल खड़ा किया था। कहा था कि भारत में सबसे ज्यादा गरीबी है और यहां पहले कम उम्र में ही शादियां कर दी जाती थीं। यह एक धर्म में नहीं था बल्कि हर धर्म में कम उम्र में बेटियों की शादी होती थी। बाद में सरकार ने 18 साल की उम्र निर्धारित कर दी। अब इसे और बढ़ाकर 21 किया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है। इससे लड़क‍ियां गलत रास्‍ते पर चली जाएंगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.