ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

भूपेश बघेल की सरकार ने लिया है प्रदेश की विकास का संकल्प: शुक्ला

बिलासपुर। भाठापारा कड़ार में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला ने किया। उन्होंने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार गांव, गरीब, किसानों की सरकार है ,उन्ही के हितों के लिए काम कर रही है। यहां के राशन दुकान का संचालन गांव में ही होगा। इससे गांव के लोगों को राशन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने रोड को बनवाने, स्कूल में बाउंड्रीवाल सहित एक बोर लगवाने की घोषणा की।

सरपंच अनिता ब्रजेश दुबे ने कहा कि राशन दुकान की बहुप्रतीक्षित मांग अब जाकर पूरी हुई है। इसके लिए वे काफी दिनों से प्रयास कर रही थी। यह प्रदेश सरकार के किसानों की नीतियों के कारण हो पाया। अब लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा इस अवसर पर रामेश्वर वर्मा, आदित्य वर्मा, उपसरपंच नारायण वर्मा, सतवंतिन वर्मा, राजकुमारी वर्मा ,वर्षा वर्मा, उमा वर्मा, सरस्वती कश्यप, देवकी वर्मा ,शैलेंद्री सूर्यवंशी अन्य उपस्थित रहे।

क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही ध्येय: मीनू

हांफा में विभिन्न् निर्माण कार्यों का भूमिपूजन जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मीनू यादव ने की। उन्होंने कहा क्षेत्र की संपूर्ण विकास ही उनका ध्येय है उन्होंने मद से चार लाख की लागत से स्कूल अहाता निर्माण एवं पांच लाख की लागत से कांक्रीट सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन की।

उन्होंने कहा इसके बन जाने से लाभ मिलेगा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दिव्या मिश्रा ने अपने मद से इंदिरा आवास में दो लाख की लागत से मंच निर्माण, आंगनबाडी केंद्र क्रमांक दो में रनिंग वाटर,पांच लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण, मीडिल स्कूल की मरम्मत के लिए दो लाख स्वीकृत कर भूमिपूजन की। कार्यक्रम में सरपंच संदीप मिश्रा सुनील श्रीवास, खोगेंद्र दुबे,ललित कैवर्त, नितेश राजा मिश्रा,रोहित मेहर,हेमंत यादव,जितेंद्र यादव,गंगोत्री कौशिक, प्रभा श्रीवास, संतोषी उपाध्याय, मोहन तिवारी, चमेली कौशिक, अरुण तिवारी अन्य उपस्थित रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.