रायपुर में आटो चालक कर रहा था छात्रा का अपहरण, खतरा भांप आटो से कूदी, चालक को पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। रायपुर के के गंज थाना क्षेत्र में आटो चालक ने कालेज की छा्त्रा का अपहरण का प्रयास किया। आटो में बैठाने के बाद आटो चालक तेज रफ्तार से भाग रहा था। बीरगांव निवासी 21 वर्षीया छात्रा कालेज से लौटने समय आटो में बैठी थी। उस समय दूसरा सवारी नहीं था। छात्रा ने कालेज आने के बाद चालक से आटो रोकने को कहा तो वह रोका नहीं और स्पीड बढ़ा दिया। खतरा समझकर छात्रा चलते आटो से कूद गई।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह डागा कालेज से आटो में बैठी थी। एक और आदमी बैठा था। मेकाहारा चौक के पास आटो चालक साथ में बैठे व्यक्ति को चालक ने 200 रुपये दिया और बोला यहीं उतर जाओ। ऑटो को बिरगांव की तरह ले जाकर के छात्रा की तरफ तेजी से घुमाने लगा छात्रा ने जब पूछा कि आप कहां लेकर जा रहे हैं तो चालक बोला कि चुपचाप बैठी रहो। जब छात्रा को कुछ गड़बड़ समझ में आया तो वह आटो से तुरंत कूद गई इसके बाद भी आटो चालक नहीं माना और आटो वापस घुमाकर आया और छात्रा को धमकी देते हुए कहा कि तुझे देख लूंगा। इसी दौरान वहां मौजूद अन्य आटो वालों ने मदद की और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी पुलिस ने आटो चालक को पकड़ लिया है।

गंज थाने की पुलिस से छात्रा ने बताया आटो चालक उसका अपहरण करना चाहता था, रोकने की बात की तो वह रोका नहीं और तेज रफ्तार से आटो चलाने लगा। छात्रा की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आटो चालक मुश्ताक अली को पकड़ लिया। छात्रा ने चालक की पहचान की। पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं छात्रा ने घटना की जानकारी अपने पिता को मोबाइल से दी। कुछ देर में परिवार के लोग पहुंच गए। पुलिस पूछताछ में आटो चालक मुश्ताक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अलिहा गांव का निवासी है। वर्तमान में रायपुर के खमतरई में बंजारी ट्रांसपोर्ट के पीछे रहता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति