ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

अलीगढ़ में बोले इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, 15 दिन में तैयार होगी मान्य खेल संघों की सूची

अलीगढ़ : जिले में कुछ खेलों में एक से ज्यादा एसोसिएशन गठित हैं। सही-गलत की जानकारी न होने के चलते खिलाड़ी व अभिभावक गुमराह होते रहते हैं। अब इस समस्या से खिलाड़ियों को निजात मिलने की उम्मीद जगी है। इंडियन ओलिपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा. आनंदेश्वर पांडेय ने इस संबंध में व्यवस्था बनाकर 15 दिन में मान्य खेल संगठनों की सूची तैयार करने के निर्देश जिला ओलिपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिए हैं। वे शनिवार को मंडलीय ओलिपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी की घोषणा व अभिनंदन समारोह में शिरकत करने आगरा रोड स्थित मैंगो आर्चिड में आए थे। यहां उन्होंने पदाधिकारियों के साथ खेलों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। खेलों में प्रतिभाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर भी लंबा मंथन किया।

डा. पांडेय ने जिला ओलिपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मजहर उल कमर को निर्देशित किया कि खेल अफसरों के साथ समन्वय स्थापित कर मान्य खेल संगठनों की सूची तैयार करें। साथ ही उस सूची को स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चस्पा भी कराएं। अगर किसी खेल संगठन के बारे में निष्कर्ष न निकल पा रहा हो तो अवगत भी कराएं, ताकि उसका समाधान निकाला जा सके। किसी भी कीमत पर अमान्य एसोसिएशनों को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई चोरी-छिपे एसोसिएशन चलाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखाया जाएगा। अमान्य एसोसिएशनों की वजह से खिलाड़ियों का नुकसान हो सकता है, जिसे नहीं होने दिया जाएगा। डा. पांडेय ने जिले में जिला हाकी एसोसिएशन गठन कराने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने मंडलीय ओलिपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी की घोषणा कर पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रमाणपत्र बांटे। कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों की सूची रविवार को जारी की जाएगी। इस मौके पर डिप्टी स्पो‌र्ट्स आफिसर विजय कुमार सिंह, मंडलीय ओलिपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ, उपाध्यक्ष संजय माहेश्वरी, सुधीश कुमार, भगत सिंह बाबा, मोहम्मद अली, नवीन बिट्टू भी मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.