भारतीय इस्पात प्राधिकरण का वित्तीय परिणाम जारी
भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) का वित्तीय परिणाम जारी किया गया है। सेल को उसकी डायमंड जुबली पर रिकार्ड 12015.04 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। भारत देश में संचालित सेल की इकाइयों के प्रॉफिट की बात करें तो भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) 2272.52 करोड़ रुपए के लाभ के साथ तीसरे पायदान पर है। पहले स्थान पर 6064.21 करोड़ रुपए के लाभ के साथ बोकारो इस्पात संयंत्र है।
सेल बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद 23 जून मई को सेल के वित्तीय वर्ष 2021-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। BSE और NSE को भेजी गई सेल की रिपोर्ट के मुताबिक उसे इस बार वित्तीय वर्ष 2009-2010 के मुकाबले 2261.04 करोड़ रुपए अधिक का मुनाफा हुआ है। यह मुनाफा कंपनी ने कर पश्चात कमाया है। वहीं कर पूर्व की बात करें तो यह मुनाफा 16038.78 करोड़ है। सेल अपने उत्पाद पर सभी मानकों को पूरा कर रहा है। इसके चलते हर साल उसके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ रही है। यही कारण है कि सेल ने वित्त वर्ष 2021-22 में 1 लाख 2 हजार 805 करोड़ का कारोबार किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.