सीतामढ़ी:जिला पदाधिकारी ने जिला बाल गृह का किया निरीक्षण
सीतामढ़ी।
जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने जिला बाल गृह सीतामढ़ी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बाल गृह के बच्चों से मिलकर उन्हें गिफ्ट स्वरूप चॉकलेट बिस्किट इत्यादि दिया गया।साथ ही प्रत्येक बच्चे से बात कर उनकी समस्या सुनी, जिला पदाधिकारी द्वारा बाल गृह के बच्चों के खाना एवं पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच की गई। वही स्वास्थ्य के क्षेत्र में आइसोलेशन मेडिकल रूम में स्वास्थ्य संबंधी दवाइयों एवं अन्य सामग्रियों की जांच की गई बाल गृह में चिकित्सक द्वारा नियमित भ्रमण नहीं करने पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को चिकित्सक से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए विहित प्रपत्र तैयार करने का निर्देश दिया, जिससे बच्चों की स्वास्थ्य के बारे में स्पष्ट पता चल सके। बच्चों को न्यूट्रिशन युक्त भोजन कराने को लेकर निर्देश दिया गया इस संबंध में सिविल सर्जन को एक न्यूट्रिशन की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों द्वारा संगीत एवं चित्रकला से प्रभावित होकर जिला पदाधिकारी काफी खुश हुए उन्होंने ने बच्चों के आग्रह पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा को संगीत एवं चित्रकला शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। वही बाल गृह में आवासित एक बच्चे द्वारा निजी विद्यालय में पढ़ाई करने की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी ने तत्काल जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा को उक्त बच्चे का नामांकन शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नामांकन कराने का निर्देश दिया। तथा बच्चों के बेहतर शिक्षा हेतु बाल गृह में सुयोग्य शिक्षक उपलब्ध कराने हेतु निदेश किया गया। बाल गृह में आवासीय बच्चों द्वारा जल्द घर जाने की मांग पर जिला पदाधिकारी द्वारा अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सीतामढ़ी को बच्चों को अभिलंब उनके माता-पिता/अभिभावकों एवं उनके घर का पता लगाते हुए पुनर्वासित करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी के इस अपनत्व एवं प्यार को अपनाकर बच्चे काफी खुश हुए। एवम उन्हें पुनः आने को कहा जिस पर जिलाधिकारी ने किसी प्रकार की दिक्कत होने पर मुझसे संपर्क करने को कहा। उक्त निरीक्षण में सिविल सर्जन सीतामढ़ी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा अमरेंद्र पाठक, ओएसडी प्रशांत कुमार, वरीय उप समाहर्ता सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई सोनी कुमारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सुबोध कुमार, जिला निरीक्षण कमेटी की सदस्या सरिता कुमारी, के साथ बाल गृह के कर्मी उपस्थित थे।