अरिजीत सिंह, काम्या पंजाबी, नफीसा अली सहित इन सेलेब्स को हुआ कोरोना, वायरस को गंभीरता से लेने का किया आग्रह

नई दिल्ली। देश भर में बीते हफ्तों से कोरोना के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है। वही बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी कलाकारों के लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सामने आ रहीं है। अब खबरें आ रही हैं कि मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह, नफीसा अली, काम्या पंजाबी और प्रतीक बब्बर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।

अरिजीत सिंह

अपनी शानदार आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर अरिजीत सिंह और उनकी पत्नी का शनिवार को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसकी जानकारी अरिजीत सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर दी है। जहां उन्होंने बताया कि मेरा और मेरी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हम अभी बिल्कुल ठीक है और हमने खुद को क्वारंटइन कर लिया है।

काम्या पंजाबी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी की उनको कोरोना हो गया है। एक्ट्रेस में पोस्ट शेयर कर लिखा, पहली 2 लहरों से बच गए लेकिन तीसरी लहर में पकड़े गए। मुझे तेज बुखार, सिर और शरीर में दर्द है। मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। ये भी गुजर जाएगा। कृपया मास्क पहने, सुरक्षित रहे और याद रखें साल 2022 हमारा है।

प्रतीक बब्बर

अभिनेता प्रतीक बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर जानकारी दी है कि उन्हें एक हफ्ते पहले कोरोना हो गया था। एक्टर ने लिखा, ये एक मजेदार तथ्य नही है। ठीक एक हफ्ते पहले इस नए साल के पहले दिन मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। मैंने खुद को रूम में सबसे अलग आइसोलेट कर लिया था। वहीं उन्होंने आगे बताया कि मेरे संपर्क में आए लोगों का भी कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से केवल एक व्यक्ति ही पॉजिटिव निकला है, जो धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। उन्होने अंत में लिखा, सभीको मेरी सलाह है कि डबल मास्क पहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करें औस इस वायरस को गंभीरता से लें।

नफीसा अली

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नफीसा अली ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें कोरोना हो गया है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेत्री ने लिखा, सोचो मेरे पास क्या है। एक भग्यशाली नंबर 7 बिस्तर। तेज बुखार और गले में जकड़न, लेकिन गोवा में मेरी सुपर मेडिकल टीम के साथ मैं बेहतर महसूस कर रही हूं। उन्होंने आगे लिखा, उम्मीद हैकि सेल्फ आइसोलेशन के लिए कुछ दिनों में घर के लिए छुट्टी मिल जाएगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
नार्थ कोरिया ने 2 छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया  31 मार्च से बंद हो रही हैं ये दो एफडी स्कीम ठेले पर पति का शव, पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया दिनदहाड़े गांव से अपहरण कर खेत में लेजाकर किया घिनौना काम, आरोपी फरार पिकअप पलटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत; तीन की हालत गंभीर लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, 20 मिनट तक जंगल में हुआ संघर्ष बिल के विरोध में आज सड़क पर उतरेंगे प्रदेश के पचास हजार डॉक्टर, बोले- हमको हमारा काम करने दें... आरआरआर' समेत राम चरण की ये फिल्मों अब ओटीटी पर कर रही बवाल चैत्र नवरात्रि पर घर लाएं ये खास चीज़, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर सुप्रीम कोर्ट में निकाय चुनाव के मामले में सुनवाई आज, फैसला आने के बाद ही साफ होगी स्थिति