एप से लोन देकर गैंग करता है ब्लैकमेल
गाजियाबाद | एप से लोन देकर ठगी करने वाला एक गैंग को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। पुलिस गैंग के सदस्यों के करीब पहुंच चुकी है। यह गैंग लोन देने के नाम पर एप डाउनलोड कराता है और मोबाइल का एक्सेस लेकर गैलरी और कांटेक्ट लिस्ट का डाटा चोरी कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर देता है। पुलिस कभी भी गैंग का खुलासा कर ब्लैकमेलर्स को गिरफ्तार कर सकती है।एप से लोन देकर ब्लैकमेल करने के सवा तीन सौ से अधिक मामले पुलिस के पास आ चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंग के सदस्य लोगों के मोबाइल पर एप से चंद मिनटों में लोन देने के संबंध में मैसेज भेजते हैं। लोन लेने के लिए एप डाउनलोड कराई जाती है।
एप की टर्म एंड कंडीशन स्वीकार करने की आड़ में साइबर अपराधी पीड़ित के मोबाइल की गैलरी, मैसेज और कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस अपने हाथों में ले लेते हैं। दो से 10 हजार रुपये तक का लोन देकर एक सप्ताह में वापस करने की बात तय करते हैं, लेकिन उससे पहले ही पीड़ित पर पैसे जमा कराने का दबाव डालने लगते हैं। पैसा जमा करने के बाद भी आरोपी और पैसों की मांग करते हैं। मना करने पर पीड़ित के मोबाइल की गैलरी में मौजूद फोटो को अश्लील बनाकर कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों के पास भेजकर बदनामी शुरू कर देते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.