ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

शिवहर:जिला स्तरीय नियोजन- सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला मंत्री ने किया शुभारम्भ

जिला मुख्यालय के
नवाब हाई स्कूल के मैदान में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया है।
श्रम संसाधन विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने अपने संबोधन में बताया है कि सरकार आपके द्वार की नीति पर चलते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब असंगठित स्रोतों से अत्यधिक नियोजन अवसर को सुदूर क्षेत्रों तक ले जाया जाए ताकि राज्य के गरीब विशेषकर ग्रामीण बेरोजगार जो गरीबी के कारण नौकरी की खोज में दूर तक नहीं जा सकते ,उनके द्वार पर नियोजन के अवसर उपलब्ध कराए जाएं, और युवक युवतियां जो बेरोजगार है उसे नौकरी दिलाई जा सके।
मंत्री ने नियोजन मेला को संबोधित करते हुए बताया है कि सभी तरह के रोजगार एक जगह एक एनसीएस पोर्टल पर उपलब्ध है अब इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं। सार्वजनिक एवं निजी कंपनी सीधे जुड़े हुए हैं अतः उन में सीधी नौकरी पाने का अवसर है।
प्रधानमंत्री के द्वारा बेरोजगारी दूर करने की दिशा में बेहतर कदम उठाया जा रहा है बिहार में 17 फैक्ट्रीयां आ रही है ।नियोजन मेला के माध्यम से एक लाख लोगों को बेरोजगारी दूर करने की संभावना है। सीधा रोजगार कैसे मिले इसके दिशा में बिहार सरकार के द्वारा आईटीआई संस्था के द्वारा पुराने ट्रेड को बंद नये ट्रेड को महता देने जा रही है। शिवहर में भी मेगा स्टील सेंटर खुलने की संभावना है। जिससे बेरोजगारी दूर होगी।
अपने संबोधन में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने आयोजित जिला स्तरीय नियोजन मेला से लाभ के लिए अपील किया है। वही शिवहर में लॉकडाउन के दौरान आए हुए कई लोगों के द्वारा जिले में उद्योग स्थापित कर अच्छे पैसे कमाने तथा बेरोजगारों को रोजगार देने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए आए हुए युवक युवतियों से इस दिशा में एक कदम उठाने की अपील की है।
मेला में 17 विभिन्न कंपनियों के नियोजक पहुंच कर इच्छुक युवक-युवतियों से आवेदन ले रहे थे।
जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरिसी के द्वारा आवेदकों, नियोजको एवं सभी स्टेकहोल्डर्स के निबंधन कार्य के माध्यम से अधिक से अधिक चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने की अपील की है। मौके पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त सह एडीएम शंभू शरण, जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, सहायक निदेशक अश्विनी कुमार पाराशर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रणबीर रंजन एवं जिला नियोजन पदाधिकारी रजिया इदरिसी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.