ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

नालंदा जिला शिक्षा विभाग में घोटाला के खिलाफ-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी ने DEO/और प्रधान सचिव का पुतला फुका

बिहार शरीफ । शुक्रवार को अस्पताल चौक बिहारशरीफ में शिक्षा विभाग नालंदा के कार्यलय में ध्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी के जिलाध्याक्ष राजकुमार पासवान के नेतृव्य में सैकडों कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद एंव अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव दिपक कुमार सिंह-बिहार का पुतला फुका इस अक्सर पर राजकुमार पासवान ने कहा कि केशव प्रसाद अपनें स्वजातीये भारत मानस के नीजी संस्था मानवोउत्कर्ष के नाम पर सैंकडों विधालय का निवंधन कराकर पार्टी के तहत समुचित लाभ दिया जा रहा है।जवकि स्वतंत्र शिक्षण संस्थान का निवंधन है या नहीं ईसकी भी जांच किया जाय।भारत मानस के नाम से चर्चित वयाक्ति कभी लोक शभा तो कभी विधान सभा चुनाव लडा करतें हैं।जवकि सोसाईटी अधिनियम-1860.. में वंछित नियमों का अवहेलना है।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि छोटे-छोटे निजी विधालय दिन रात मेहनत करके वच्चों को उचित शिक्षा देतें हैं परन्तु उनकी राशि निर्गत करनें में जिला शिक्षा पदाधिकारी को न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता है।जिला शिक्षा मफियाओं का खुला खेल चल रहा है।इस कार्य में भारत मानष का व्याक्ति एंव जिला शिक्षा पदाधिकारी कि सम्वंधों की सत्यता का जांच..CBI–एंव ED…से कराया जाय साथ हि संस्था के नाम पर कितनें विधालय संचालित है। उनका अधतन आउडिट रिपोर्ट कार्यलय को प्राप्त है कि नहीं ईसकी भी सुचना स्पस्टता प्रकाशित किया जाय।शिक्षा कार्यलय में शिक्षक छठें चरण की नियुक्ति सम्वन्धी प्रकाशित मेघा सूची एंव आवेदित मेघा सूची की जांच जिला पदाधिकारी नालंदा अपने स्तर से शीघ्र कराकर सत्यता का जांच कराने से सच्चाई सामने आएगी।दुसरी और श्री पासवान ने कहा कि अगर जिला शिक्षा पदाधिकारी एंव कार्यरत कर्मियों कि कार्य –कलापों का जांच निष्पक्ष रुप से कराया जायेगा तो पता चलेगा कि शिक्षा उपनिदेशक पटना के आदेश के वावजुद भी अपनें चहेतें लिपिकों का आज तक संचिका काअदल–वदल नहीं किया गया है।जिससे किसी कार्यादेश का उल्लंघन प्रतीत होता है। उन्होनें बड़े पैमानों पर अपनें नीली लाभ में शिक्षकों का गैर शिक्षण कार्य में प्रतिनियोजन  कर रहें हैं जिसका उदाहरण बिहार से प्रखंड मैं श्री अखिलेश प्रसाद जो मध्य विद्यालय छबीलापुर प्रखंड बिहार शरीफ है जो शिक्षकों का शोषण करते रहते हैं विगत कई वर्षों से गैर शिक्षण कार्य में प्रति नियोजित है। बगैर निवांधित संस्था का वोर्ड लगाकर घुमना भी कानून का विपरित है।श्री पासवान ने भ्रष्टाचार की जांच के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को पांच सुत्री मांग को लेकर जिला पदाधिकारी नालंदा को ज्ञापन भी सौपा है।ईस कार्यक्रम में—अनील पासवान,शिवकुमार सिंह,आरती रानी,मौसम कुमारी,शैलेंन्द्र पासवान,नवीन यादव,टुनटुन पासवान,पप्पू पंडित,अरूण पंडित,विनिता राज,संजय पासवान,मोहमद फैज,सहित अन्य लोगों ने भी भाग लेकर निष्पक्ष जांच की मांग किया है।मांग नहीं माननें पर सडक से लेकर zन्यायालय तक सच्चाई के लिए लडनें का आवाहन किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.