ब्रेकिंग
गांदरबल आतंकी हमले में एनआईए ने शुरू की जांच, आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल चला रहे सर्च ऑपरेशन बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: चार आरोपियों की पुलिस रिमांड 25 अक्टूबर तक बढ़ी, जांच में नहीं कर रहे सहयोग महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, 25 अक्टूबर को फिर होगी मीटिंग पीएम जन औषधि योजना ने रचा इतिहास, अक्टूबर 2024 तक 1000 करोड़ की बिक्री पत्नी से फोन पर बात कर रहा था गुरमीत, तभी आतंकियों ने मार दी गोली… गांदरबल अटैक की झकझोर देने वाली क... ज्ञानवापी में वजूखाने के ASI सर्वे की मांग पर सुनवाई कल, हिन्दू पक्ष ने दाखिल की थी रिवीजन याचिका भारत से प्यार है, यह मेरे दूसरे घर जैसा है… गृहमंत्री से परमिट बढ़ाने की गुहार लगाकर बोलीं तस्लीमा न... नीतीश अपने ही अफसरों के सामने बार-बार हाथ क्यों जोड़ते हैं? पुराने अंदाज से अलग कर रहे व्यवहार क्या सच में हुई थी देवेंद्र फड़णवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात? संजय राउत ने बताई अंदर की कहानी बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी घर की छत, 5 लोगों की मौत; कई दबे

दिल्ली में होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, पैसे न आए तो उसमें लेगें बड़ा फैसला

जालंधर: गन्ने का बकाया न मिलने पर फगवाड़ा में शुगर मिल के सामने हाईवे पर धरना लगाकर बैठे किसानकिसानों का आंदोलन लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। सरकार आश्वासन पर आश्वासन दे रही है लेकिन किसानों के खातों में गन्ने की बकाया राशि नहीं डाल रही है। पहले पंजाब सरकार ने किसानों के साथ मीटिंग करके तीस अगस्त तक का समय मांगा था। लेकिन अब एक बार फिर से सरकार ने इसे आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार तक का समय मांग लिया है।सरकार ने किसानों को एक बार फिर से आश्वस्त किया है कि किसानों के खातों में शुक्रवार तक पैसे डाल दिए जाएंगे। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि फगवाड़ा शुगर मिल को सरकार अपने बूते पर चलाएगी। इसके बारे में भी सरकार शुक्रवार को किसान नेताओं को बताएगी कि मिल को चलाने के लिए क्या प्लानिंग की गई है। सरकार ने सीजन से पहले शुगर मिल को चलाने का आश्वासन दिया है।किसान नेताओं ने कहा कि चार अगस्त को जो फगवाड़ा में बड़ा इकट्ठ होना था वह अभी फिलहाल मुल्तवी किया गया है। दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा का बैठक होने जा रही है जिसमें पंजाब की सभी जत्थेबंदियों के नेता शामिल होने के लिए जा रहे हैं। इस बैठक में फिर से सिंघु जैसा आंदोलन चलाने की रूपरेखा तय की जाएगी।भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मनजीत सिंह राय ने कहा कि यदि पंजाब सरकार ने शुक्रवार तक किसानों के खातों में गन्ने की बकाया राशि न डाली तो इसके लिए अगला एक्शन क्या होगा यह भी दिल्ली में ही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद यदि इस बार पैसे न आए को एक्शन बड़ा ही होगा। उन्होंने कहा कि किसानों का 72 करोड़ रुपये गन्ने का मिल के पास फंसा हुआ है। जबकि मिल मालिक यहां से फरार हो चुका है और विदेश में बैठा है।बता दें कि पिछली बार जो किसानों की 31 जत्थेबंदियों की मीटिंग फगवाड़ा के गुरुद्वारा श्री सुखचैन साहिब में हुई थी उसमें यह भी फैसला लिया गया था कि सरकार जो गन्ने का बकाया देगी उस पर ब्याज भी दे। क्योंकि किसानों ने जो बैंकों के कर्ज लेकर फसल बोई होती है उस पर बैंक भी ब्याज लेता है। उन्होंने कहा कि किसानों का पिछले तीन सालों से गन्ने का बकाया शुगर मिल फगवाड़ा के पास फंसा हुआ है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.