ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

डीएम व एसएसपी से मिलकर व्यापारियों ने रखी थाना खोलने की मांग

पटना/22 जनवरी 2022। राजधानी के बाकरगंज में हुई ज्वलरी दुकान में लूट के मामले को लेकर शनिवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के साथ बैठक कर अपनी समस्या रखी। इस दौरान आभूषण व्यापारियों ने सुरक्षा व संरक्षा की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बिहार स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा व पाटलीपुत्र शर्राफा व्यावसायी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जब प्रशासन के पास सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद है और एक अपराधी गिरफ्तार है तो बाकी बचे अपराधी क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं। अगर व्यावसायी का माल बरामद नहीं होता है तो सोना गलाकर दूसरा आभूषण बन जाएगा। अगर माल बरामद नहीं हो पा रहा है तो पुलिस क्या कर रही है। व्यावसायियों ने कहा कि बाकरगंज पूरे बिहार को आभूषण मंडी है यहां दूसरे प्रदेश के भी बड़े-बड़े कारोबारी आते हैं यदि यहीं स्थिति रही तो यहां से बाहर से आनेवाले व्यावसायियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। श्री वर्मा ने कहा कि यहां के व्यावसायियों की सुरक्षा के लिए अस्थाई थाना खोला जाय और यहां पुलिस गस्ती तेज किया जाय। उन्होंने कहा कि बाकरगंज का आभूषण मंडी तीन थाना क्षेत्र क्रमश: कदमकुंआ, पीरबहोर व गांधीमैदान का क्षेत्र में पड़ता है जिसकी वजह से कोई घटना होने पर पुलिस सीमाबंदी के उलझन में मामले पर कम ध्यान देती है। शुक्रवार की घटना में भी इस तरह की बात सामने आयी है घटना कदमकुंआ क्षेत्र में हुई अपराधियों ने पीरबहोर थानाक्षेत्र में गाड़ी पार्किग की और घटना स्थल से महज दस कदम की दूरी पर जहां एक अपराधी पकड़ा गया वह गांधी मैदान थाना का क्षेत्र है। इसलिए व्यावसायियों ने डीएम- एसपी से मांग की है कि बाकरगंज आभूषण मंडी की सुरक्षा के लिए यहां अस्थाई थाना बनाया जाय अगर यह संभव नहीं होता तो पूरा बाकरगंज मंडी को गांधी मैदान थाना के अंतरगत किया जाय जिससे कि घटना होने पर तुरत पुलिस की मदद ली जा सके। प्रतिनिधिमंडल में बाकरगंज आभूषण मंडी के लगभग 100 की संख्या में व्यापारियों के अलावा विधायक रणविजय साहू व सांसद रामकृपाल यादन ने भी व्यापारियों की मांग का समर्थन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.