ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

प्रधानमंत्री के साथ जिलाधिकारी ऑनलाइन बैठक में हुए शामिल

मधुबनी-अमित कुमार,जिला पदाधिकारी,मधुबनी भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर आहूत हुए ऑनलाइन बैठक में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ से शामिल हुए।

बताते चलें कि इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से वर्ष 2014 में आकांक्षी जिलों के रूप में चयनित जिलों के जिला पदाधिकारियों से माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सीधा संवाद किया गया। इसी क्रम में उन्होंने बिहार के शेखपुरा जिले की जिला पदाधिकारी से भी उनके जिले की उपलब्धियों के बारे में जाना।

बैठक के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बताया गया कि आकांक्षी जिलों के रूप में चयनित जिलों ने जिस प्रकार अपने लक्ष्य को हासिल किया है, उसकी सफलता को देखते हुए अगले चरण में कुल 142 जिलों का चयन विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी के पचहत्तर वर्षों के बाद मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव को हमे विशेष रूप से मनाना चाहिए।आजादी के सौ साल पूरे होने पर नए भारत का जो सपना हमने देखा है, उसका रास्ता हमारे इन्ही गावों और जिलों से होकर गुजरता है। भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए हमें अभी से प्रयास शुरू करने होंगे।

उन्होंने कहा कि हमनें जो उपलब्धि हासिल की है उससे आगे अभी हमें लंबी दूरी तय करना है। देश के कोने कोने में सड़क, स्वास्थ्य, बैंक खाता, गैस जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता में है। इसी दृष्टिकोण से हर जिले को अगले दो वर्षों के लिए टाइम बॉन्ड टारगेट तय करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार के अलग अलग मंत्रालयों के द्वारा समेकित प्रयास से लक्ष्य हासिल करने हैं। इसके लिए भारत सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर जिला प्रशासन के माध्यम से चयनित जिलों में अलग अलग क्षेत्रों के प्रयास कर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य करेगी। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि इस कार्य में राज्यों के मुख्यमंत्रियों का सहयोग पूर्व की भांति मिलता रहेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के स्तर से जिले में चलाई जाने वाली योजना के लिए मधुबनी का नाम भी सूचीबद्ध किया गया है। इससे सबंधित विस्तृत ब्योरा उपलब्ध होते ही साझा किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.