बसों में यात्रा करने वाले हो जाएं सावधान, ग्वालियर में यात्रियों के साथ टनों माल की आवाजाही पर उठे सवाल
ग्वालियर: निजी बसों में अवैध रूप से माल की आवाजाही ग्वालियर में बेरोकटोक हो रही है। परिवहन और जीएसटी विभाग पर बस मालिकों और टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों को संरक्षण देने के आरोप लग रहे हैं। हालांकि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने माल की अवैध आवाजाही के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
रसूख का असर
ग्वालियर के रसूखदार व्यापारी और बस ऑपरेटरों की मिलीभगत से राजस्व का चुना लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सवारी ले जाने वाली बसों में टनों के हिसाब से माल की आवाजाही हो रही है। ग्वालियर के हर बस स्टैंड पर कमोबेश यही स्थिति नजर आती है। अमूमन एक बस पर दस टन तक माल भेजा जाता है। वीडियो कोच बसों में सवारी वाहनों के ऊपर की छत सवारी का सामान रखने के लिए होती है। लेकिन यहां रसूखदार व्यापारी अपना माल रखकर दूसरे शहरों में भेज रहे हैं। जिससे माल भेजन वालों को दूसरे मालवाहक गाड़ी के मुकाबले सस्ता पड़ता है। वहीं जीएसटी और आरटीओ की उदासीनता के कारण ही ये सारे काम हो रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.