दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 9,197 नये मामले सामने आए तथा 34 और लोगों की महामारी से मौत हो गई। वहीं, संक्रमण दर घट कर 13.32 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली। एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को 69,022 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।
दिल्ली में कोविड के दैनिक मामले, 13 जनवरी को 28,867 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से घट रहे हैं। मामलों के 10,000 से नीचे आने में 10 दिनों का वक्त लगा। दिल्ली में शनिवार को कोविड से 45 और लोगों की मौत हो गई थी, जो पांच जून 2021 के बाद से सर्वाधिक संख्या है। शनिवार को कोविड के 11,486 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही थी
शुक्रवार को 10,756 मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 18.04 प्रतशित दर्ज की गयी थी और महामारी से 38 लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली में जनवरी में कोविड से करीब 513 लोगों की मौत हुई हैं। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों ने कहा है कि ज्यादातर मरीजों को कैंसर, लीवर या किडनी की बीमारियां थी और इस बार मौतों के लिए प्राथमिक कारण कोविड नहीं है।
बुलेटिन में कहा गया है कि अस्पतालों में कोविड के मरीजों की संख्या 19 जनवरी को 2,624 से घट कर 2,342 रह गई। अभी, 164 लोग वेंटिलेटर पर हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली में कोविड के 54,246 उपचाराधीन मरीज हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.