लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने आज पटना के बाकरगंज व्यवसायिक क्षेत्र में जाकर हड़ताल पर रह रहे स्वर्ण-व्यवसायियों से मुलाकात की। बीते दिनों एक आभूषण दुकान में हुई डकैती की घटना की स्थानीय व्यवसयियों ने विस्तृत जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने इस डकैती कांड के शिकार हुए व्यवसायी से भी मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनलोगों की समस्या एवं इस घटना की विस्तृत जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को देंगे।
इससे पूर्व पाटलिपुत्र सर्राफा व्यवसायी संघ से जुड़े स्वर्ण व्यवसायियों ने उनसे अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार से सहयोग दिलाने की मांग की। व्यवसायियों ने इस घटना की जांच प्रक्रिया पर भी अपना असंतोष जताया। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में अपराधिक घटनाएं तेजी से घट रही हैं जिसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं प्रदेश के विभिन्न जिलों में घटी है लेकिन अपराधी आज भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जो प्रशासनिक नाकामी का नतीजा है। स्वर्ण व्यवसायियों ने आज इस लूट की घटना में लुटे गयें आभुषणों की अविलंब बरामदगी की राज्य सरकार से मांग की है। वहीं हाल के दिनों में जहरीली शराब पीने से प्रदेश के विभिन्न जिलों में निरंतरता में दर्दनाक मौतें हो रही है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है वहीं प्रशासन इन तमाम घटनाओं पर लीपा-पोती करने पर अमादा है, श्री चिराग ने पटना पुलिस की सुस्ती एवं असहयोग पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक को जब उनके सरकारी मोबाइल और लैंडलाईन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया जाता है तो वे फोन नहीं उठाते। मतलब कि वे लोग आजकल छुट्टी मना रहे हैं।
लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास हीं जब प्रदेश के गृह विभाग है बावजूद प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है। प्रदेश में घट रही इन तमाम अपराधिक घटनाओं को रोकने में वे लगातार विफल साबित हो रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी लगातार यह मांग कर रहे हैं कि मौजूदा उत्पन्न गंभीर परिस्थिति को देखते हुए अविलंब बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। श्री भट्ट ने बताया कि इस संदर्भ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी पुनः राज्यपाल महोदय को राष्ट्रपति शासन लगाने के आशय का शीध्र पत्र लिखेंगे।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री ने ललित भवन में स्व० ललित नारायण मिश्र जी की प्रतिमा का किया अनावरण
मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव
मुख्यमंत्री ने लोहिया पथ चक्र के निर्माण कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण
आंध्र प्रदेश के अमारा राजा प्लांट में आग लगी
केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिलजीत दोसांझ आएगे नजर फिल्म 'द क्रू' में, तब्बू, करीना और कृति सनोन के साथ
मुंबई एयरपोर्ट पर 28.10 करोड़ की कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार...
ठोस क्रियान्वयन के लिए निरंतर सत्यापन किया जाए : राज्यपाल पटेल
मध्य प्रदेश में कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस शुरू, सीएम शिवराज कर रहे अधिकारियों से बात
बजट सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक जारी, कांग्रेस से कोई नहीं पहुंचा