लखनादौन: सिवनी जिले के लखनादौन पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत आरोपियों से 15 लाख 50 हजार कीमत का 310 किलो गांजा व 20 लाख का लोहा पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मालिक समेत दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी कि लखनादौन के नरसिंगपुर रोड़ पर स्थित पंजाब ढाबा के पास एक ट्रक में गांजा भरा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां ट्रक की तलाशी ली और ड्राइवर सीट के पीछे केबिन से पैकेट मे 310 किलो गांजा जब्त किया गया। यह गांजा लोहे से भरे एक ट्रक में ले जाया जा रहा था जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख 50 हजार बताई जा रही है। साथ ही 2 लोगों को भी गिरफ्त में लिया जिनमें ट्रक चालक जगरूप सिंह और उसका भाई कौशलेन्द्र सिंह है।
जब पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से पूछा था कि ट्रक में क्या है। तब उसने बताया कि लोहा भरा है और ट्रक मालिक उत्तम मिश्रा के कहने पर सोयल व उड़ीसा बार्डर में कुछ देर के लिए ट्रक एक व्यक्ति को दिया था जिसने इसमें गांजा रख दिया और यह बात किसी को नहीं बताने को कहा था फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित ट्रक मालिक पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.