दो बच्चियों का अपहरण और दुष्कर्म कर हत्या का मामलाजाप सुप्रीमो पप्पू यादव मौके पर संवेदना व्यक्त कर मदद की
दरभंगा ज़िले के बहादुरपुर प्रखंड के पुरखोपट्टी गाँव में बीते दिन दो बच्चियों का अपहरण कर उनके के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में दोनों को मार कर पानी में फेंक दिया गया था। आज हम उन दोनों मृतक बच्ची के शोकाकुल परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मिलें और दोनों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना की। यह बिहार में क्या हो रहा। पूरा तंत्र शराब बंद कराने या यूं कहें अघोषित रूप से बेचवाने में लगा है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। यही है नीतीश कुमार का शासन, जहां बेटियां इस तरह मारी जा रही हैं। इसलिए अब लोगों को आगे आना होगी और कुकर्म करने वालों को फांसी देनी होगी।
हमने आज दोनों के परिजनों की आर्थिक मदद भी की, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसलिए हमने रोजगार के लिए दोनों परिवार को 20-20 हजार का आर्थिक मदद किए। हम इस घटना की हम 3 महीना के अंदर एसआईटी जांच के तहत दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते है। सरकार दोनों परिवार को 20 लाख का मुआवजा दें।