ब्रेकिंग
राजस्थान: एक साल पुराना विवाद, दो तहसीलों का पेंच और वोटिंग बहिष्कार… समरावता गांव में हिंसा की असली... BJP के विरोध के बाद भी नवाब मलिक को क्यों बनाया उम्मीदवार? अजीत पवार ने बताई ये वजह ‘हां पुलिसवालों को जमकर ठोका…’, टोंक हिंसा के बाद थप्पड़बाज नरेश मीणा की कैमरे पर गुंडई, बताई SDM सं... अवैध निर्माण पर अब कैसे चलेगा बुलडोजर? पढ़ लें सुप्रीम कोर्ट की ये 5 बड़ी गाइडलाइंस शिंदे के दिए जख्म और BJP की चोट का दर्द अभी नहीं भूले उद्धव, NDA में वापसी पर पूर्ण विराम क्या नौसेना को मिलेगी ये खास क्रूज मिसाइल, US के टॉमहॉक को देती है टक्कर रीवा: सड़क पर सचाई चिता, फिर प्रेग्नेंट महिला देने लगी सुसाइड की धमकी, वजह जान आपकी भी आंख में आ जाए... रोहतास: गर्लफ्रेंड की तय हुई शादी तो गुस्सा हो गया बॉयफ्रेंड, घर में अकेला देख कर डाला ये कांड गुटखा थूकने के लिए खोला चलती गाड़ी का दरवाजा, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक, फिर… दिल्ली: लड़की और उसकी मौसी के साथ गैंगरेप, क्लब के बहाने कार में बैठाकर ले गए, और फिर…

हरियाणा की सप्तक नाम की रंगमंच संस्था देगी पुरस्कार, फेसबुक पर साझा किया सर्वे

कुल्लू: नाट्यमंचन करते केहर सिंह ठाकुर।हिमाचल के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं कुल्लू स्थित रंगमंच संस्था ऐक्टिव मोनाल कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष केहर सिंह ठाकुर को हिमाचल के रंगमंच में ‘बेस्ट थिएटर प्रमोटर अवार्ड’ से नवाजा गया है। यह पुरस्कार हरियाणा के रोहतक स्थित रंगमंच संस्था ‘सप्तक’ द्वारा किए ए एक सर्वे के आधार पर घोषित किया गया।संस्था के अध्यक्ष विश्वदीपक त्रिखा द्वारा जो स्वयं एक प्रसिद्ध रंगकर्मी हैं और उत्तर भारत में एक थिएटर प्रमोटर के रूप में जाने जाते हैं ने यह सूचना अपने फेसबुक पेज पर साझा की। यह भी बताया कि इस वर्ष उनकी संस्था यह पुरस्कार आरंभ करने जा रही है।रोहतक में आयोजित होगा वितरण समारोहउन्होंने कहा कि हिमाचल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान व उत्तराखंड के रंगकर्मियों के कार्यों का सर्वे करके उन्हें ‘बेस्ट थिएटर प्रमोटर्स’ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। आने वाले दिनों में इन पुरस्कारों का वितरण समारोह रोहतक में ही आयोजित किया जाएगा।इधर, हिमाचल के बेस्ट थिएटर प्रमोटर के पुरस्कार के रूप में नाम घोषित होने पर केहर ठाकुर का कहना है कि यह पिछले 25 वर्षों से निरंतर किए रंगकर्म का पुरस्कार है। इस तरह के पुरस्कार और अधिक ऊर्जा से काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। समय समय पर समाज द्वारा हमारे कार्यों को नोटिस किया जाने से एक नया उत्साह मिलता है।घोषणा के बाद बधाइयों का तांतासोशल मीडिया के माध्यम से इस पुरस्कार की घोषणा होते ही केहर को बधाइयों का तांता लग गया है। विशेष रूप से कुल्लू के रंगकर्मी इस पुरस्कार से प्रफुल्लित हैं। क्योंकि यहां की रंगमंच संस्था ऐक्टिव मोनाल के बैनर तले ही केहर ठाकुर बरसों से जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय नाट्योत्सवों का आयोजन करते आए है। रंगमंच आधारित जिला स्तरीय तथा राज्य स्तरीय सेमिनारों का भी आयोजन किया जाता रहा है।केहर सिंह ठाकुर।इसके अलावा आसपास के 10 सरकारी स्कूलों में प्रतिवर्ष निशुल्क बाल नाट्य कार्यशालाओं का आयोजन कर उनमें पनपे दस नाटकों का पहले एक मंचन स्कूल के प्रांगण में और उसके बाद प्रतिभागी बच्चों को और बड़ा मंच प्रदान करने की दृष्टि से एक ‘बाल नाट्योत्सव’ का आयोजन किया जाता है।नाटक के साथ-साथ यह गतिविधियां करता है एसोसिएशनगर्मियों की छुट्टी में एक अन्य बाल नाट्य कार्यशाला ‘समर चिल्ड्रन थिएटर वर्कशॉप’ का आयोजन कला केंद्र कुल्लू में किया जाता है। जिसमें आसपास के लगभग 150 बच्चे प्रतिवर्ष भाग लेते हैं। इसके अलावा केहर के निर्देशन में संस्था के एक और नाट्योत्सव ‘कुल्लू रंग मेला’ जिसमें संस्था के कलाकार अपने लगभग 10-11 नए पुराने सभी नाटकों का एक साथ मंचन करती है।केहर हिमाचल के गांव तक रंगमंच की गतिविधियां पनपाने के नजरिए से ‘रंगमंच गांव-गांव, आंगन-आंगन’ तथा ‘जीरो बजट थिएटर’ की अवधारणा पर भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिसमें वे अपने ग्रुप तथा अन्य ग्रुपों की नाट्य प्रस्तुतियों को अलग-अलग गांवों में महिला मंडलों तथा युवक मंडलों की सहायता से प्रस्तुत करते हैं। गांव-गांव में नाट्योत्सवों का आयोजन करते हैं।इसके अलावा केहर अपनी उत्कृष्ट नाट्य प्रस्तुतियों को भारत के अन्य प्रांतों में आयोजित नाट्योत्सवों समय-समय पर प्रस्तुत करते हैं।क्या कहते हैं केहर सिंहकेहर का कहना है कि आज तक हम कुल्लू के कला केंद्र में देशभर से ही नाट्य प्रस्तुतियां आमंत्रित करते आए हैं। अब यहां अटल सदन में एक अच्छा इनडोर ऑडिटोरियम होने से हम विदेशों से भी नाट्य प्रस्तुतियों को आमंत्रित करने की कोशिश करेंगे। वशर्ते भाषा एवं संस्कृति विभाग का सहयोग पूर्व वर्षों की तरह ही मिलता रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.