नकवी बोले- संविधान की ‘सांप्रदायिक लिंचिंग’ की सुपारी लेकर काम कर रहे कुछ लोग, देश में चल रहा कॉम्पिटिशन

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश की संस्कृति, प्रतिबद्धता और संविधान की ‘क्रिमिनल लिंचिंग’ की प्रतिस्पर्धा चल रही है। नकवी ने दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि देश को ऐसा महसूस हो रहा है कि कुछ लोग भारत के संस्कार, संकल्प, संस्कृति, संविधान की ‘सांप्रदायिक लिंचिंग’ की सुपारी लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ दुष्प्रचार सिंडिकेट की ‘मोदी बैशिंग सनक’ दरअसल ‘भारत बैशिंग साजिश’ बनती जा रही है।

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार के समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तीकरण के सफल परिणामों से परेशान कुछ लोग अल्पसंख्यकों को लेकर दुनिया के सामने तथ्यों-तकरं और जमीनी हकीकत के विपरीत ‘झूठ के झाड़ से सच के पहाड़’ को परास्त करने का ‘पाखंडी प्रयास’ कर रहे हैं।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों ने ‘तुष्टीकरण के छल’ को ‘समावेशी सशक्तीकरण के बल’ से ध्वस्त किया है। जिसका परिणाम है कि आज समाज के सभी वर्ग सामाजिक-आर्थिक-शैक्षिक सशक्तीकरण के बराबर के हिस्सेदार-भागीदार बन रहे हैं।

कुछ लोग पाकिस्तान प्रायोजित संस्था के मंच से भारत की संस्कृति, संस्कार और समावेशी संकल्प पर भ्रम पैदा करने की भारत विरोधी साजिश का हिस्सा बन रहे हैं। नकवी ने कहा कि जो लोग ‘पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपेगैंडा का पाटर्नर’ बन रहे हैं वह हिन्दुस्तान की ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की ताकत और पाकिस्तान के ‘जेहादी कठमुल्लावाद’ को जानबूझ कर नजरअंदाज कर भारत को बदनाम करने के स्वार्थी एजेंडे का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा