माता-पिता का इकलौता चिराग बुझा; पत्नी और 2 बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल
बठिंडा: मृतक गुरविंदर का फाइल फोटो और उसके शव के पास बैठे परिजन।पंजाब के बठिंडा के ऐतिहासिक शहर तलवंडी साबो में शुक्रवार को नशे के ओवरडोज से युवक गुरविंदर सिंह की मौत हो गई है। परिवार का यह इकलौता बेटा था और काफी समय से नशे का आदी था। परिवार ने उसकी लत छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। मृतक गुरविंदर सिंह अपने पीछे दो बेटियां और पत्नी छोड़ गया है। परिजनों का आरोप है कि तलवंडी साबो में खुलेआम नशा बेचा जा रहा है। प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।गुरविंदर सिंह के पास से काफी संख्या में सुइयां और सिरिंज भी मिली हैं। उसकी मौत की सूचना जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन शुरू की। बाद में परिजनों ने कोई भी कार्रवाई कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई जगह गुरविंदर का इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन जब शहर में खुलेआम नशे की बिक्री हो रही है तो उन्हें इस नशे की समस्या से कैसे निजात मिल सकती है।शहरवासियों का कहना है कि शहर में खुलेआम नशा बेचा जाता है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे रोजाना नौजवानों की मौत हो रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.