लड़कियों-महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला टिकटॉक स्टार गिरफ्तार
मुंबई। खुद को राजस्थान के रजवाड़े खानदान का बता कर लड़कियों और महिलाओं से दोस्ती कर उनके प्राइवेट फोटोज मांग कर उन्हीं तस्वीरों से महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले एक टिकटॉक स्टार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम राजवीर सिंह उर्फ देवासी है और उस पर आरोप है कि उसने एक या दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बनाया. आख़िरकार एक पीड़िता की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने टिकटॉक स्टार देवासी को गिरफ्तार किया है. मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला आरोपी टिकटॉक स्टार राजवीर सिंह (देवासी) महिलाओं को फंसाने के लिए अलग तरीका अपनाता था. वह इन्स्टाग्राम पर राजस्थान के रजवाड़े की शाही पोशाक में अपनी तस्वीरें पोस्ट किया करता था. इसके बाद वो लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा करता था. उसे राजघराने का समझकर कई लड़कियां और महिलाएं उसके झांसे में आ जाती थी. इसके बाद राजवीर उन लड़कियों और महिलाओं से निकटता बढ़ाता था. इसके बाद वो उनसे कुछ निजी तस्वीरें मांगा करता था. फिर जब वे इसे अपनी तस्वीरें भेज देती थीं. तो वह उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देते हुए उनसे पैसे ऐंठता था. लड़कियों और महिलाओं को अपनी इज्जत बचाने के लिए उसका कहना मानना पड़ता था. लेकिन इन्हीं में से एक महिला ने हिम्मत करके गोरेगांव पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मुंबई के गोरेगांव में रहने वाली 30 साल की जिस विवाहिता ने राजवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है उनसे भी वह निजी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था. बदनामी के डर से पीड़िता ने उसे 4 लाख रुपए भी दिए. लेकिन जब उसकी डिमांड बंद नहीं हुई तब उन्होने गोरेगांव पुलिस को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. महिला की शिकायत के आधार पर गोरेगांव पुलिस ने देवासी को गोरेगांव के आरे कॉलनी से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ वसूली करने के अलावा आईपीसी की अन्य धाराएं भी लगाई गई हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.