पार्टी हाईकमान जेल से निकलने पर सौंप सकती है बड़ी जिम्मेदारी
चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट से वर्ष 1988 के एक रोड रेज केस में 1 साल कैद की सजा पाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला जेल में प्रियंका गांधी ने एक चिट्ठी भेजी है। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल में बंद है। चिट्ठी में लिखे तथ्य अभी सामने नहीं आए हैं। हालांकि इस प्रकार चिट्ठी भेजना अभी भी कांग्रेस हाईकमान की सिद्धू के साथ नजदीकियों को बयां करता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि 1 साल कैद की सजा पूरी होने के बाद सिद्धू को कांग्रेस हाईकमान पंजाब में कोई बड़ी जिम्मेदारी भी सौंप सकता है।अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सिद्धू अपने कुछ बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में भी रहे हैं। चन्नी सरकार में पंजाब कांग्रेस प्रधान रहते हुए उनके मुख्यमंत्री से कुछ वैचारिक मतभेद भी सामने आए थे। हालांकि इस सब के बावजूद उन्हें काफी सुना जाता है और वह कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। देश के कई हिस्सों में कमजोर हो रही कांग्रेस सिद्धू को खोना नहीं चाहती और पार्टी में उनका रुतबा बनाए रखेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.