शाम को खेलते-खलते दो नाबालिग सगे भाई हुए थे लापता, पीआरवी ने दुर्गापुर रोड टहलते हुए मिले
अमेठी जिला: अमेठी में पुलिस की एक बार फिर सराहनीय पहल सामने आई जहां पुलिस ने कल देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए दो नाबालिग सगे भाइयों को 24 घंटे के भीतर बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया। लापता बच्चे मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।सड़क पर घूमते मिले बच्चेदरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के धमरावा नगरकोट गांव का है जहां के रहने वाले संतलाल के दो बेटे 11 वर्षीय रवि और 14 वर्षीय हरकेश कल शाम संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक लापता हो गए।रातभर संतलाल अपने नाबालिक बच्चों को आस पास के गांवो में ढूंढता रहा लेकिन कहीं भी बच्चों का पता नही चला। आज सुबह संतलाल अमेठी कोतवाली पहुंचकर बच्चों के लापता होने की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस हरकत में आई और पुलिस की कई टीमों के अलावा पीआरवी को भी बच्चों की तलाश में लगाया गया। पीआरवी लगातार बच्चों की खोज में जुटी हुई थी। पीआरवी को दो नाबालिग बच्चे अमेठी कोतवाली क्षेत्र के दुर्गापुर रोड पर घूमते दिखाई दिए। पीआरबी ने दोनों बच्चों से तत्काल पूछताछ की जिसके बाद दोनों की पहचान कल शाम लापता हुए हरकेश और रवि के रूप में हुई।परिजनों ने पीआरवी को दिया धन्यवादसकुशल बच्चों के मिलने के बाद पीआरबी ने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर देने के साथ ही बच्चों के परिजनों को दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद पीआरवी ने बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।अपने दोनों बच्चों को सकुशल पाने के बाद संतलाल और उसकी पत्नी ने पुलिस का धन्यवाद दिया है। बताया जा रहा की दोनों बच्चे कल शाम को खेलते खेलते गांव से निकलकर हाईवे की तरफ चले आये और यही से अमेठी कस्बे की तरफ चले गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.