ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

नवंबर माह में औसतन हर रोज मिले 5 मरीज, संख्या पहुंची 207, एक भी एडमिट नहीं

रोहतक: डेंगू को लेकर निरीक्षकण करने श्रीराम नगर सुनारिया चौक पर गई स्वास्थ्य विभाग की टीमहरियाणा के रोहतक में डेंगू पीक पर है। जिसका असर लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है। डेंगू मरीजों की रफ्तार तेज होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग भी नवंबर माह को डेंगू के लिए पीक का समय मानता है। नवंबर माह की बात करें तो औसतन हर रोज 5 से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं।अब तक जिले में कुल 207 डेंगू के मरीज सामने आए हैं। जिनमें से 131 मरीज अकेले नवंबर माह में मिले हैं। जबकि अक्टूबर माह में 49 मरीज, सितंबर में 18, अगस्त में 6 व जुलाई में 3 डेंगू के मरीज मिले थे। वहीं मलेरिया की बात करें तो अभी तक केवल 3 मरीजों की ही पुष्टि हुई है। जिनमें से एक मरीज अक्टूबर में और 2 मरीज अगस्त में सामने आया था।गांव मकड़ौली खुर्द में जांच के लिए सैंपल लेते हुए स्वास्थ्यकर्मीपिछले वर्ष से आधे मरीजडेंगू मरीजों की पिछले वर्ष से तुलना करें तो आधे मरीज भी नहीं हैं। वर्ष 2021 में डेंगू के कुल 469 मरीज मिले थे। जिनमें से दिसंबर माह में केवल 9 मरीज ही थे। जबकि इस वर्ष अब तक 207 डेंगू के मरीज हुए हैं। जो पिछले वर्ष के मुकाबले आधे भी नहीं हैं। लेकिन अभी बढ़ते डेंगू के मामले चिंताजनक हैं।5753 को दिए नोटिसस्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में जाकर मच्छर के लार्वा की जांच की जा रही है। जहां मच्छर का लार्वा मिलता है, उसे नोटिस दिया जाता है। अभी तक जिले में कुल 5753 लोगों को विभाग द्वारा नोटिस दिए जा चुके हैं। वहीं 72 घंटे बाद विभाग द्वारा दोबारा से निरीक्षण किया जाता है। अगर फिर से मच्छर का लार्वा मिलता है तो उसका चालान किया जाता है। अब तक केवल 1 चालान किया गया है।डेंगू की रोकथाम के लिए जांच करते हुए स्वास्थ्यकर्मीये बरतें सावधानी- अपने आसपास पानी को खड़ा ना रहने दें- पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने-जाने पर विशेष ध्यान रखे- जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दें- कूलर को खाली करे और उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दें- फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन, फ्रीज की ट्रे आदि को समय-समय पर खाली करते रहेंडेंगू के लक्षण-सिर दर्द-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द-जी मिचलाना-उल्टी आना-आंखों के पीछे दर्द-ग्रंथियों में सूजन-त्वचा पर लाल चतके होना

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.