460 मरीजों की ने आखों की कराई जांच,165 मरीजों का होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
भोपाल: राजगढ़ जिले के खिलचीपुर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को लायंस क्लब के देखरेख में स्व. गीताबाई सौलंकी की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथि ब्यावरा पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार,राजगढ़ पूर्व विधायक प्रताप मंडलोई ने स्व.गीता बाई की तस्वीर पर हार पुष्प चढ़ा कर नेत्र शिविर की शुरुवात की जिसमे नेत्र का परीक्षण करवाने के लिए भारी संख्या में मरीज पहुंचे, आनंदपुर के सतगुरु सेवा ट्रस्ट द्वारा आए डॉक्टरों की टीम द्वारा 460 मरीजो की आंखों की जांच की गई।जांच के बाद 295 मरीजों को निशुल्क जांच कर दवा वितरित की गई। वहीं जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिंद था। ऐसे 165 मरीजों को ऑपरेशन के लिए आंनदपुर सतगुरु सेवा ट्रस्ट के अस्पताल भेजा गया।वहीं लायंस क्लब द्वारा मरीजो को लाने-लेजाने व खान पान की व्यवस्था निशुल्क की गई। इस शिविर में लायन्स क्लब के प्रदीप गुप्ता,महेश गुप्ता नीम वाला, रतन सिंह कोडक्या, शुभम वर्मा, प्रखर भंडारी, शुभम गुप्ता, गोविंद नारायण शर्मा ,राजेन्द्र गुप्ता,शोभित गुप्ता, सुरेंद्र सिंह सहित लायन्स क्लब के अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.