भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवान अभिषेक का चल रहा था इलाज, ड्यूटी करते समय बिगड़ी थी हालत
गाजीपुर: भारत बंग्लादेश सीमा पर पं बंगाल के मालदा मे तैनात सीमा सुरक्षा बल 95वीं बटालियन के कांस्टेबल अभिषेक तिवारी का रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। जिनका पार्थिव शरीर आज शाम पैतृक निवास नोनहरा थाना क्षेत्र के चेतनपुर, सुभाखरपुर पहुंचा। शव पँहुचते ही महिला पुरुषों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया।अभिषेक तिवारी (30) दो भाइयों मे बड़े थे और 2013 में बीएसएफ मे बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। विगत दिनों ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहां कल रविवार को उनका निधन हो गया। निधन की खबर पहुंचते ही घर गांव के अलावा पुरे क्षेत्र मे शोक की लहर फैल गयी। मृतका की पत्नी तथा एक छ वर्ष की बेटी एवं चार वर्ष के पुत्र का रो-रो कर हाल बेहाल है।भाजपा नेता श्रद्धांजलि देने पहुंचेशव के घर पंहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पुर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छे लाल गुप्ता, मनोज सिंह, अवधेश राजभर समेत भारी संख्या में जुटी। पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और जवान के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जवान के दुखद असमय निधन पर शोक व्यक्त करने के साथ परिजनों के दुख सुख मे सदैव साथ रहेगी।तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा सेना के जवान का शव।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.