ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

युवाओं ने किया पुतला दहन, पुलिस धार के अलावा अन्य जिलों में भी कर रही तलाश

धार: धार की गंधवानी विधानसभा के विधायक उमंग सिंघार का विरोध अब उनके क्षेत्र में शुरू हो चुका है। राजनीतिक गलियारों से शुरू हुआ विरोध अब सड़कों पर उतर चुका है। टांडा व बाग गांव में विरोध के चलते युवकों ने पुतला दहन कर थाने पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें अनिल सिंह अलावा ने मांग रखी कि अमानवीय कृत्य पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाए। इधर धार में प्रकरण दर्ज हुए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, आरोपी विधायक फरार है।धार सहित अन्य थानों की कुल चार टीमें विधायक को लेकर धार, इंदौर, भोपाल, महाराष्ट्र सहित दिल्ली तक तलाश कर रही हैं, लेकिन विधायक अभी तक नहीं मिले। पुलिस ने इस मामले में अपने कई मुखिबर भी सक्रिय कर रखे है। साथ ही विधायक के साथ रहने वाले कुछ लोगों पर पुलिस की नजर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लगातार फरार विधायक की तलाश की जा रही है।निजी कार्यक्रम में हुई थी मुलाकातजबलपुर निवासी विधायक की पत्नी व कांग्रेस नेत्री ने धार पुलिस को दिए बयान में बताया कि निजी कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच में परिचय हुआ था। जिसके बाद विधायक ने शादी का झांसा देकर भोपाल बुलाया और 16 अप्रैल 2022 को भोपाल में शादी कर ली। कुछ दिन भोपाल में रहने के बाद विधायक कांग्रेस नेत्री को धार लेकर आ गए थे, इस दौरान ही विधायक ने रेप करते हुए मानसिक रूप से परेशान कर अप्राकृतिक कृत्य किया था।जबलपुर में किया बयान दर्जनौगांव पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी हैं। 20 नवंबर को दर्ज प्रकरण के बाद पुलिस ने 164 की धारा के तहत पीड़िता कांग्रेस नेत्री को बयान देने के लिए तलब किया था, लेकिन पीड़िता धार नहीं आ सकी। ऐसे में धार से एक टीम जबलपुर पहुंची, जहां पर मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के बयान हुए थे।अब पुलिस का पूरा फोकस आरोपी की गिरफ्तारी पर है। जिसको लेकर सोमवार को एसपी ने भी प्रकरण के संबंध में सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे सहित नौगांव टीआई को कार्यालय पर बुलाया था। जहां पर अब तक हुई जांच के संबंध में चर्चा की गई। ग्राम बाग के विजय स्तंभ चौराहे पर विरोध किया गया, इस दौरान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.