ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

सात साल बाद बच्ची को मिला न्याय,दुष्कर्म आरोपी को 20 साल की कैद..

मुरादाबाद के बिलारी में दस साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपित को दोषी मानते हुए अदालत ने 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। सजा के साथ दोषी पर 85 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वारदात के सात साल बाद सजा होने से बच्ची के परिवार वालों को राहत मिली है।

बिलारी के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाना बिलारी में दो दिसंबर 2015 को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि दोपहर के समय उसकी दस साल की बेटी अपने घर की महिलाओं के साथ खेत पर घास काटने के लिए गई थी। शाम को महिलाएं तो वापस आ गईं। लेकिन, उसकी बेटी पीछे रह गई थी। रास्ते में उसे विपिन जाटव मिल गया जो लड़की को साइकिल पर बैठा कर दूर गन्ने के खेत में ले गया। आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

दुष्कर्म के बाद बालिका को गांव के पास छोड़कर चला गया था। जाते समय विपिन जाटव ने बालिका को पचास रुपये देकर घर में न बताने की बात कही। बालिका ने सारी बातें अपनी भाभी पूनम को बताई। आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने विपिन जाटव के खिलाफ आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया। इस मुकदमे की सुनवाई पाक्सो कोर्ट संख्या प्रथम डा. केशव गोयल की अदालत में की गई।

विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार वर्मा एवं अभिषेक भटनागर ने बताया कि अदालत में वादी पक्ष की ओर से आरोपित के पक्ष में गवाही दी गई। लेकिन, अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए विपिन जाटव को दुष्कर्म का दोषी करार देते हुए उसे बीस साल के कठोर कारावास की सजा के साथ उस पर 85 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.