आरजेडी ने किया बिहार बंद का समर्थन। सरकार पर साधा निशाना।
सुगौली,पू.च: रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जाम के परिणाम से नाराज अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया है,जिसका समर्थन आरजेडी के नेताओं ने प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में आगजनी कर प्रदर्शन किया।हालांकि मौके पर स्थानीय विधायक शशि भूषण सिंह नदारद दिखे।इसी क्रम में आरजेडी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगजनी की गई।घंटो जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।अकलियत राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर नाराजगी जता नारेबाजी की। छात्रों के आंदोलन को लेकर आरजेडी ने भी बंद का समर्थन किया है।जिसको लेकर अब सड़क पर बंद का असर दिखना शुरू हो गया है।मौके पर सैयद अफरोज आलम,राधेश्याम शर्मा,नवाब शहजादा मोइनुद्दीन,एकराम हुसैन,अजय यादव,दीपक कुमार मिश्रा,वकील अंसारी,अजहर अंसारी,फारूक आलम,अमित कुमार,विपुल शर्मा शामिल थे।राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर जगह पुलिस बल तैनाती की बात कही जा रही थी।लेकिन,चौक-चैराहों पर कही पुलिस बल दिखाई नहीं पड़ रहा है। स्टेशन चौक हो या अन्य चौराहा कही पुलिस बल की तैनाती फिलहाल नहीं की गयी है।जिसका कि नतीजा है कि सुगौली के भी कुछ इलाकों में छात्रों का प्रदर्शन जारी।बंद के समर्थन में उतरे कार्यकर्ताओं ने छपवा- रक्सौल मुख्य मार्ग को प्रखंड कार्यालय के निकट जाम कर सड़क यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया।