आरजेडी ने किया बिहार बंद का समर्थन। सरकार पर साधा निशाना।

सुगौली,पू.च: रेलवे भर्ती बोर्ड के नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एग्जाम के परिणाम से नाराज अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया है,जिसका समर्थन आरजेडी के नेताओं ने प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में आगजनी कर प्रदर्शन किया।हालांकि मौके पर स्थानीय विधायक शशि भूषण सिंह नदारद दिखे।इसी क्रम में आरजेडी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगजनी की गई।घंटो जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।अकलियत राजद प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजुल हक मुन्ना ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सरकार पर नाराजगी जता नारेबाजी की। छात्रों के आंदोलन को लेकर आरजेडी ने भी बंद का समर्थन किया है।जिसको लेकर अब सड़क पर बंद का असर दिखना शुरू हो गया है।मौके पर सैयद अफरोज आलम,राधेश्याम शर्मा,नवाब शहजादा मोइनुद्दीन,एकराम हुसैन,अजय यादव,दीपक कुमार मिश्रा,वकील अंसारी,अजहर अंसारी,फारूक आलम,अमित कुमार,विपुल शर्मा शामिल थे।राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर जगह पुलिस बल तैनाती की बात कही जा रही थी।लेकिन,चौक-चैराहों पर कही पुलिस बल दिखाई नहीं पड़ रहा है। स्टेशन चौक हो या अन्य चौराहा कही पुलिस बल की तैनाती फिलहाल नहीं की गयी है।जिसका कि नतीजा है कि सुगौली के भी कुछ इलाकों में छात्रों का प्रदर्शन जारी।बंद के समर्थन में उतरे कार्यकर्ताओं ने छपवा- रक्सौल मुख्य मार्ग को प्रखंड कार्यालय के निकट जाम कर सड़क यातायात पूरी तरह से ठप कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा